आम मुद्देमध्य प्रदेश

लाकडाउन से सवाईमाधोपुर में ठहरी पांडोली की सुनिता मीणा मास्क बना, कर रही है मदद

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
श्योपुर जिले के गांव पांडोली की स्नातक छात्रा सुनिता मीणा ने किरंता बैरवा के मास्क बनाने का समाचार सोशल मीडिया एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के गुरु परीक्षित भारती के स्टेटस पर देखकर प्रेरित हुई। तभी से सवाईमाधोपुर में रह कर ही, अपनी सहेलियों के साथ मास्क बनाना शुरू कर दिया है और लगभग 100 मास्क सवाईमाधोपुर की हाउसिंग कालोनी में रहने वालों को 15 अप्रैल 2020 को बांट भी चुकी है। सुनिता मीणा ने बताया कि इस वक्त हमारा भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया वैश्विक महामारी कोविड 19 के कहर से कराह रही है और इस कोरोना वायरस को मारने का एक मात्र उपाय है। सोशल डिसटेंसिंग तथा मुह पर मास्क लगाना और बार बार हाथ धोना है मतलब कोरोना वायरस को होस्ट से दूर रखना है। इसीलिए हम सभी सहेलियों ने मिलकर मास्क बनाना शुरू किया है और जब तक लाक डाउन है तब सवाईमाधोपुर में रहते हुए मास्क बनाकर मदद करेंगे। एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग के मार्गदर्शक एवं समन्वयक परीक्षित भारती ने बताया कि मास्क बनाने में जो भी छात्र छात्राएं धन की कठिनाई महसूस करे, उनके लिए uss परिवार के मार्गदर्शक गोविंद अग्रवाल एवं उनका दल धन की हर संभव मदद छात्र छात्राओं के लिए मास्क बनाने में करेगा।