आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

दुकानदार अपना सामान ठेला व लोडिंग वाहन से डोर टू डोर बेच सकेगे-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु संपूर्ण भारत सहित श्योपुर जिले में भी लाॅकडाउन जारी है। यह लाॅकडाउन 03 मई 2020 तक रहेगा। श्योपुर शहर के समस्त वार्डो के नागरिकों को सभी किराना दुकान अपनी दुकान को बंद रखकर सामान का विक्रय ठेला व लोडिंग वाहन से डोर टू डोर वार्ड एवं मोहल्लो में बेचने की सुविधा सुनिनिश्चत करेगे।
कलेक्टर द्वारा इस नई व्यवस्था के अंतर्गत श्योपुर शहर के नागरिक किराना से संबंधित जरूरी सामन आटा, चावल, तुअर दाल, मूंग दाल, शक्कर, नमक, खाने का तेल, मसाले (हल्दी, मिर्ची, धनिया, जीरा, राई), गरम मसाला, चाय पत्ती, पोहा, सूजी, नहाने व कपडे धोने का साबुन  को अपने वार्ड एवं मोहल्ले में प्राप्त करने में आसानी होगी।
जारी आदेश के अनुसार श्योपुर शहर के समस्त वार्डो, कलेक्टेªट काॅलोनी, आनंद नगर, पुलिस लाईन, क्रेसर मशीन एरिया, सलापुरा आदि में किराना के दुकानदारों द्वारा किराना सामग्री को हाथ ठेला, लोडिंग पिकअप वाहन अथवा फोर व्हीलर या थ्री व्हीलर वाहनों से श्योपुर शहर के समस्त वार्डो तथा उपरोक्त स्थानों पर ले जाकर वार्डो में घूम-घूमकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक विक्रय कर सकेगे। इसी प्रकार घोषित काॅटेन्टेमेंट एरिया के ग्राम हसनपुर हवेली, मठेपुरा तथा गुवाडी के नागरिक/ग्रामीण केवल नगरपालिका के द्वारा किराना सामग्री की सप्लाई की सुविधा का लाभ उठावेगे।
इस व्यवस्था के अंतर्गत किराना दुकानदारों द्वारा सामान वितरण के समय सोशल डिस्टेंस नामर्स का ध्यान रख जावे और भीड एकत्रित नही की जावे। साथ ही किराना दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान, खोलकर सामग्री का विक्रय नही करेगे। यदि किसी दुकान के द्वारा दुकान खोलकर सामग्री विक्रित की जाती है तब उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। इसलिए दुकानदार अपना सामान लोडिंग वाहन के माध्यम से वार्ड एवं मोहल्लो में डोर टू डोर बेच सकेगे। जिससे छोटे किराना दुकानदारों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार आयेगा।