आम मुद्देक्राइममध्य प्रदेश

रेत के अवैध भंडारण पर हुई कार्यवाही

दतियाDr.Ramjisharan Rai/ www.rubarunews.com >>> दतिया जिले में रेत माफियाओं की निरंकुशता का एक औऱ नमूना परिलक्षित हुआ। शहर के पास ही रेत माफियाओं पर छापामार कार्यवाही अवैध भंडारण जप्त तहसीलदार एसके त्रिपाठी एवं जिला खनिज अधिकारी प्रदीप तिवारी ने 29 वीं बटालियन के सामने अबैध भंडारण रेत जप्त कर लिया है।

प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार राजस्व विभाग की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हड़कंप की स्थिति है तहसीलदार ने बताया अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतें मिल रही थी अतः सूचना मिलते ही राजस्व एवं खनिज विभाग और कोतवाली पुलिस के अमले ने पहुंचकर अवैध उत्खनन कर परिवहन के लिए भंडारण किया गया है। जिसको पंचनामा बनाकर रेत जप्त कर कलेक्ट्रेट परिसर में रखवाया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com