आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

सीएए के समर्थन में भाजपा नेताओं ने किया जनसम्पर्क

श्योपुर rubarudesk/@www.rubarunews.com>> नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 को लेकर भाजपा नेताओं ने आज दिनभर ग्रामीण बैठकें कर सभी वर्गों के बीच अधिनियम की बारीकियां एवं विपक्ष और कांगे्रस द्वारा किये जा रहे गुमराहपूर्ण बातों का पटापेक्ष किया। प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ भाजपा नेताओं का जनसम्पर्क शाम 5 बजे तक विभिन्न ग्रामों से हेकर गुजरा जिसने दर्जनों ग्रामों में बैठक कर अल्पसख्ंयक सहित कई वर्गों के बीच एवं चैराहों पर लोगों को सीएए के बारे में चर्चा की। यह जानकारी देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा नागरिक संशोधन विधेयक 2019 के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने के उद्देश्य से लाया गया है वहीं इस कानून के तहत भारत के नागरिकों को किसी प्रकार से कोई चिंता करने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि यह कानून नागरिकता छीनता नहीं बल्कि प्रदान करता है। श्री जाट ने बताया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं संग सर्व प्रथम 12 बजे ग्राम रायपुरा में बैठक हुई जहां लोगों को सीएए के बारे में भाजपा नेताओं ने सम्बोधित किया इसके पश्चात दोपहर 01 बजे ज्वालापुर में अल्पसंख्यक मुस्लिम वर्ग के साथ मेगा बैठक हुई जिसमें उपस्थितजनों की जिज्ञासाओं और उनके सवालों पर भाजपा नेताओं ने संतोषप्रद जवाब दिये। इसके साथ ही दोपहर 2 बजे भीखापुर, नंदापुर एवं गिलास के ग्रामीणों के संग बैठक हुई तो वहीं 3 बजे ग्राम सौंई में बस स्टेंड पर लोगों को सीएए के समर्थन में जागरूक किया गया तथा वृहद बैठक का आयोजन किया गया। श्री जाट ने बताया कि इस दौरान दिनांक 13 जनवरी को जिला मुख्यालय पर जनजागरण मंच श्योपुर द्वारा सीएए के समर्थन में हो रहे विशाल पैदल मार्च के लिए लोगों को आमंत्रित किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट सहित पूर्व नपाध्यक्ष दौलतराम गुप्ता, दिनेशराज दुबोलिया, सत्यनारायण यादव, नरेश रावत, लाडी सरदार, ऋषि मुदगल, मोहन सरपंच, गुलाब बंजारा, साकिर खान ज्वालापुर, जावेद, बाबू खान, नसरूद्दीन खान, कमरूद्दीन, पप्पू खान, शेरू खान, मुस्तकीन, कदीर खान, मो.रूकसार, सद्दाम, राजू खान, गरीम भाई, सलाम भाई असफाक खान सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com