आम मुद्देमध्य प्रदेश

कलेक्टर ने की स्वसहायता समूह की महिलाओ से चर्चा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के ंअंतर्गत जिले में 03 मई तक लाॅकडाउन जारी है। इस लाॅकडाउन के ंअतर्गत विभिन्न विभागो के कार्यालयो एवं आमलोगो को मास्क, सेनेटाईजर, ग्लव्स, पीपीई किट की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मप्र डे-ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूह अपनी आजीविका बढाने में आगे बढ सकते है। वे आज कलेक्टर चेंबर में आयोजित एनआरएलएम के अधिकारी एवं स्वसहायता समूहों की महिलाओ से सोशल डिस्टेसिग के अनुसार चर्चा कर रही थी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ  हर्ष सिंह, अन्य विभागीय अधिकारी तथा स्वसहायता समूहो की महिलाएं उपस्थित थी।
कलेक्टर ने कहा कि स्वसहायता समूह अच्छी क्विालंटी के मास्क तैयार कर अपनी आय को आगे बढाने में सक्षम बन सकते है। साथ ही पीपीई किट, सेनेटाईजर, ग्लबस की मांग के अनुसार तैयार माल को बेच कर प्रगति की रफ्तार पकड सकते है। उन्होने मप्र डे-ग्रामीण आजीविका के माध्यम से संचालित फलोद्योउन, बगीचा, केला उत्पादन एवं अन्य गतिविधियो पर चर्चा की। साथ ही तरक्की दिशा में स्वसहायता समूहो को आगे बढने के टिप्स दिये।