आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

बैंक खुलासा :-3 किलो सोना और 11 लाख रुपये बरामद

श्योपुर . प्रत्यक्षा सक्सेना / @www.rubarubews.com- श्योपुर के SBI बैंक लॉकर से गहने चोरी के मामले में राजफाश हुआ , पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, ASP पीएल कुर्वे ने खुलासा करते हुए बताया कि 3 किलो सोना, 11 लाख नगद कैशियर राजीव पालीवाल, मास्टर माइंड नवीन गुप्ता, बिजनेस पार्टनर बड़ौदा निवासी ज्योति गर्ग के घर से बरामद कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय स्टेट बैंक स्टेशन रोड शाखा के लॉकर से 26 मार्च से 10 जून के मध्य 214 पैकेटों में से 101 पैकेट गायब होने की रिपोर्ट लिखवाई थी जिन पैकेटों में ग्राहकों का 15 किलो 446 ग्राम सोना मौजूद था
आज श्योपुर पुलिस को 3 किलो सोना और 11 लाख रुपये नकद बैंक के कैशियर राजीव पालीवाल, इस बैंक चोरी के मास्टर माइंड नवीन गुप्ता और नवीन गुप्ता की बिजनेस पार्टनर बड़ौदा निवासी ज्योति गर्ग के घर से बरामद करने में सफलता मिली है
इस चोरी मामले में बैंक में छानबीन के दौरान पता चला है 101 पैकेट नही बल्कि 102 पैकेट गायब हुए है यह बात पुलिस में रिपोर्ट लिखवाने के बाद पता चली
सूत्रों की माने तो बैंक प्रबंधन की ओर से 101 की जगह 102 पैकेट के गायब होने के बारे में बता दिया है हालांकि पुलिस अधिकारियों ने एफआईआर में इसकी संख्या नही नही बढ़ाई है