आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

जिला सलाहकार समिति पीसी & पीएनडीटी एक्ट बैठक सम्पन्न

दतिया @rubarunews.com पीसी & पीएनडीटी एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला सलाहकार समिति बैठक समुचित प्राधिकारी/ कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में समुचित प्राधिकारी/ कलेक्टर श्री रोहित सिंह, डॉ एस एन उदयपुरिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नोडल अधिकारी डॉ डीके सोनी, समिति सदस्य डॉ डीके गुप्ता सिविल सर्जन/ बाल रोग विशेषज्ञ, जेपी धौलपुरिया सहायक संचालक जनसंपर्क, विधि विशेषज्ञ केएन श्रीवास्तव, रामजीशरण राय सामाजिक कार्यकर्ता/ सदस्य जिला एमजीसीए, डॉ अमिता शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, मोनिटरिंग टीम सदस्य डॉ रचना गुप्ता, मनोज गुप्ता व डीपीएम मीनाक्षी शर्मा, जितेन्द्र गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।

बैठक में समिति सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर व्यापक चर्चा की गई। सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए। समुचित  सोनोग्राफी/ कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित करते हुए नवीन आवेदन को मंजूर किया गया। जिलें के संचालित सोनोग्राफी सेंटर द्वारा ऑनलाइन फॉर्म-एफ की प्रतिपूर्ति न करने पर कारण बताओ नोटिस दिया जावे उपयुक्त कारण न होने पर पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया की जावेगी। दतिया जिले के सोनोग्राफी कराने वाली गर्भवती महिलाओं की सूची लेने हेतु अंतरराज्यीय सीमा झाँसी व आगरा डीएम को कलेक्टर/ समुचित प्राधिकारी दतिया द्वारा पत्राचार किया जावेगा।

यह भी तय किया गया कि नोडल अधिकारी द्वारा वाट्सएप ग्रुप बनाकर सूचनाओं का आदान प्रदान किया जावे ताकि समिति की बैठक तक जरूरी निर्णय हेतु न रुकना पड़े। आगामी बैठक की सूचना 7 दिवस पूर्व दी जावेगी जिसमें एजेंडा स्पष्ट किया जावेगा। अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 60 दिवस के अंदर बैठक आयोजित की जावेगी। उक्त जानकारी नोडल अधिकारी पीसी & पीएनडीटी एक्ट डॉ डीके सोनी ने दी।