ताजातरीन

आमजन को असुविधा न हो- भाया,

बारां.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- खान एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि कोरोना आपदा के तहत आमजन के हित को सर्वाेपरी रखते हुए राहत संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जानी चाहिए।
खान एवं गौपालन मंत्री  कलेक्टर कार्यालय कक्ष में कलेक्टर राव के साथ कोरोना आपदा के तहत की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है जिसके तहत यह भी ध्यान रखा जा रहा है कि गरीब, मजदूर, पेंशनधारी व असहाय व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उनको लॉकडाउन की अवधि के दौरान हरसंभव सहायता प्रदान की जानी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने कोरोना संकट के तहत जिले में की गई व्यवस्था की समीक्षा की। कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने जिले में भोजन के पैकेट वितरण, सूखी खाद्य सामग्री के वितरण, जिले की सीमाओं पर व्यवस्था, अस्पतालों में की गई व्यवस्थाओं, क्वेरेन्टाईन में रखे गए व्यक्तियों को सुविधाएं, लॉकडाउन की पालना, शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाईजेशन, राशन का वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभार्थियों के खातों में वितरण आदि के संबंध मंे जानकारी प्रदान की। एएसपी विजय स्वर्णकार ने जिले में लॉकडाउन के तहत कानून व्यवस्था संबंधी जानकारी प्रदान की। विधायक पानाचंद मेघवाल ने जिले में कोरोना से किसी के प्रभावित नहीं होने पर संतोष व्यक्त करते हुए लॉकडाउन में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद बृजमोहन बैरवा, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी, सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर आदि मौजूद थे।