मध्य प्रदेश

सरकार ने गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात किया,अब सरकार ही मुआवजा दे”-  भाकपा The government betrayed the gas victims, now the government should give compensation” – CPI

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com>>भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भोपाल के गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के प्रकरण में केंद्र सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ही सभी गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने और आजीवन निः शुल्क इलाज करने की मांग की है।केंद्र और राज्य सरकारों की भोपाल के गैस पीड़ितों के हितों की उपेक्षा करने के खिलाफ भाकपा द्वारा आगामी 17 मार्च को विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ” सुप्रीम कोर्ट ने भी गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने के प्रकरण में केंद्र सरकार की लापरवाही के लिए नाराजगी जताई है।भाकपा का मानना है कि भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ केंद्र सरकार ने विश्वासघात किया है।समय रहते समुचित तर्क संगत जानकारी और आंकड़े   सुप्रीम कोर्ट में प्रस्तुत नहीं करने   के कारण ही अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग खारिज हुई है।गैस पीड़ितों के साथ अन्याय हुआ है।सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुक्त नहीं हो सकती।

सरकार ने गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात किया,अब सरकार ही मुआवजा दे”-  भाकपा The government betrayed the gas victims, now the government should give compensation” – CPI

 केंद्र और मध्य प्रदेश सरकार की यह जिम्मेदारी है कि भोपाल के सभी गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए और उनके आजीवन निः शुल्क इलाज की व्यवस्था की जाए ।गैस पीड़ितों के मुआवजे की जो 50 करोड़ रूपए की राशि विगत कई वर्षों से रिजर्व बैंक में सुरक्षित रखी है,उसका व्याज सहित भुगतान गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा देने के लिए किया जाए। उक्त राशि को अन्य किसी मद में खर्च नही किया जाए । उक्त 50 करोड़ रुपए की राशि ऊंट के मुंह में जीरा देने के समान है  ।इसलिए सरकार अपने फंड से भोपाल के सभी गैस पीड़ितों को अतिरिक्त मुआवजा प्रदान करे ।गैस पीड़ितों के साथ हुए सरकार के विश्वासघात के खिलाफ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आगामी 17 मार्च 2023 को दोपहर 11 बजे भोपाल के इतवारा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। “