आम मुद्देताजातरीनराजस्थान

बैंक ऑफ बड़ौदा ने जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री किट वितरित की

बूंदी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> कोरोना वायरस आपदा एवं लॉक-डाउन के समय में बूंदी जिले में स्थित बैंक ऑफ़ बडौदा की सभी 20 शाखाओं द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्त्व के तहत कुल राशि रूपये 2 लाख चालीस हजार का उपयोग समाज के जरुरतमंद नागरिकों, गरीब एवं वंचितों के लिए खाद्य सामग्री किट वितरण के रूप में किया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को बैंक ऑफ बड़ौदा (ई-देना) शाखा बूंदी एवं बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कुंवारती द्वारा 76 खाद्य सामग्री किट अग्रणी जिला प्रबंधक अक्षय कुमार शर्मा, शाखा प्रबंधक (ई-देना) योगेश कुमार मीणा एवं शाखा प्रबंधक शंकर चौधरी द्वारा क्रमशः राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन, खोजागेट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन, अम्बेडकर कॉलोनी एवं ग्राम पंचायत भवन, हट्टीपुरा में प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचीनुसार जरूरतमंद नागरिकों को वितरित किये गये। इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों द्वारा लाॅकडाउन के दौरान अपनाई जा रही सुरक्षा जैसे मास्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, सेनेटीजेशन आदि का ध्यान रखा। इस दौरान क्षेत्रीय अधिकारी कोरोना नियंत्रण जेपी चांवरिया, सहायक अग्रणी जिला प्रबंधक भारत शर्मा, जे.के. जाट, भूपेंद्र सनाढ्य, पटवारी रामनारायण गुर्जर, पीइओ मनोज जैन उपस्थित रहे|