ताजातरीनराजस्थान

जेसीआई बून्दी ऊर्जा का अवार्ड सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जेसीआई बून्दी ऊर्जा का मंगलवार रात नैनवां रोड़ स्थित शगुन मैरिज गार्डन में अवार्ड सेरेमनी एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जॉन प्रेसिडेंट विभोर लोढ़ा तथा विशिष्ट अतिथि जॉन वाइस प्रेसिडेंट निधि बंसल एवं की नोट स्पीकर नेशनल ट्रेनर प्रीतम गोस्वामी रहे। सर्वप्रथम अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद सदस्यों को वर्षपर्यंत सुचारू रूप से कार्य करने के लिए अवार्ड दिए गए। वहीं सभी प्रोजेक्ट डायरेक्टर को भी सम्मानित किया गया। ठीकरदा गांव में चलाए गए प्रोजेक्ट अभ्यास एक सीख को सुचारू रूप से करने के लिए शांति बाई को सम्मानित किया गया। वहीं जेसीआई को सबसे ज्यादा सहयोग राशि देने के लिए न्याती परिवार एवं भंडारी परिवार को सम्मानित किया गया। इसके बाद वर्तमान अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष मेघा नुवाल को वर्ष 2024 के अध्यक्ष के रूप में शपथ दिलाई।

सभी पुराने अध्यक्षों ने मिलकर नए अध्यक्ष को कॉलर पहनाई।

नवनियुक्त अध्यक्ष मेघा नुवाल द्वारा नई टीम को शपथ दिलाई गई जिसमें सचिव प्रियंका काल्या मूंदडा, कोषाध्यक्ष कुलजीत कौर, उपाध्यक्ष कविता नुवाल, सह सचिव रानू खंडेलवाल और अन्य सदस्यों ने शपथ ली। मंच संचालन साधना न्याती, प्रीति डोलतानी, अंकिता अग्रवाल एवं कुलजीत कौर ने किया। मुख्य अतिथि विभोर लोढ़ा ने जेसीआई बून्दी ऊर्जा के किए गए कार्यों की सराहना की। अतिथि के रूप में सभापति मधु नुवाल, इनरव्हील आध्यक्ष सुनीता सोमानी, रोटरी क्लब अध्यक्ष घनश्याम जोशी, रानी रोहिणी हाड़ा उपस्थित रहे। अध्यक्ष मेघा नुवाल ने वर्षपर्यंत करने वाले प्रोजेक्ट आरोग्यं का पोस्टर विमोचन किया जिसमें उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत पूरे वर्ष में गांव में जाकर निर्धन एवं ग्रामीण व्यक्तियों के लिए मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया जाएगा। निवर्तमान अध्यक्ष नंदिनी विजय को भी बिदाई दी गई।