ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

व्यस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान शुरू, नीतेश को लगी पहली वैक्सीन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान की शुरूआत आज जिला चिकित्सालय श्योपुर में समारोहपूर्वक की गई। बीसीजी का पहला वैक्सीन नीतेश मीणा निवासी हलगावडा बुजुर्ग को लगाया गया। इनका चिन्हांकन बीसीजी टीकाकरण अभियान के लिए निर्धारित किये गये 6 बिन्दुओं में से एक गत तीन वर्षो से क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति के रूप में किया गया था। टीकाकरण उपरांत श्री मीणा को वैक्सीन का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बृजराज सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति रेणु सुजीत गर्ग, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, विधायक प्रतिनिधि  सिराज दाऊदी, समाजसेवी महावीर गुप्ता, अरूण ओसवाल, महावीर मित्तल, सीएमएचओ डॉ. जगदीश राजपूत, सिविल सर्जन डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार, जिला क्षय अधिकारी डॉ. यतेन्द्र सिंह रावत, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मुकेश मीणा, डॉ. के.के. नुवाल, सुरेन्द्र शर्मा, डी.पी.एस. यश दीक्षित, सौमित्र बुधोलिया (डी.पी.एम),  अमित श्रीवास (डी.सी.एम.) एवं  बी.के. शर्मा (एस.टी.एल.एस.) एवं एन.टी.ई.पी. स्टाफ जिला चिकित्सालय श्योपुर एवं दीपक फाउडेशन जिला श्योपुर उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि इस अभियान के अंतर्गत जिले में 6 प्रकार की श्रेणियो के अनुसार 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यस्को का बीसीजी टीकाकरण किया जाना है। इस अभियान के अंतर्गत वर्ष 2018 से 2022 तक पूर्व में उपचारित क्षय रोगी, गत तीन वर्षो से क्षय रोगियों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले, ऐसे व्यक्ति जिनका बॉडीमास इडेक्स 18.5 से कम है तथा धु्रमपान करने वाले व्यक्ति एवं मधुमेह के रोगियों का टीकाकरण किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम सौमित्र बुधोलिया द्वारा किया गया तथा आभार जिला क्षय अधिकारी डॉ यतेन्द्र रावत ने व्यक्त किया।