राजस्थान

जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय ऑनलाइन निबन्ध व नारा लेखन प्रतियोगिता…….

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>> 50वें पृथ्वी दिवस के कार्यक्रम की श्रंखला में उमंग संस्थान द्वारा “जलवायु परिवर्तन एवं कार्यवाही” पर राष्ट्रीय ऑनलाइन निबन्ध व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा हैं।
उमंग संस्थान की अध्यक्ष सविता लौरी ने बताया कि पृथ्वी दिवस के स्वर्ण जयन्ती वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में ‘जलवायु परिवर्तन मानवता के भविष्य और जीवन-समर्थन प्रणालियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती’ पर राष्ट्रीय निबन्ध प्रतियोगिता में दो आयुवर्गों में आयोजित होगी। कनिष्ठ वर्ग में 12 से 18 वर्ष और वरिष्ठ वर्ग में 18 वर्ष से ऊपर से वाले भी व्यक्ति भाग ले सकते है। निबंध के लिए न्यूनतम शब्द सीमा 500 रखी गई हैं। वहीं 6 से 12 वर्ष आयुवर्ग के विद्यार्थियों के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता ‘जलवायु कार्रवाई’ विषय पर आयोजित होगी।
संस्थान के सचिव कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि इस ऑनलाइन निबन्ध व नारा लेखन प्रतियोगिता के संयोजक भानु कुमार शास्त्री तथा प्रभारी महावीर सोनी तथा उमा हाडा को बनाया गया है। इस प्रतियोगिता में किसी भी स्थान का कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन भाग ले सकता है। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अंतिम तिथि 22 मई, अंतर्राष्ट्रीय जैवविविधता दिवस तक निबन्ध और स्लोगन हमारी ईमेल [email protected] पर मेल करना होगा। प्रतियोगिता का परिणाम विश्व पर्यावरण दिवस पर जारी किया जाएगा।

जारी हैं ऑनलाइन परिण्डा फोटो कॉन्टेस्ट…….
संस्थान के सेव बर्ड्स कार्यक्रम की प्रभारी अनुराधा जैन ने बताया कि संस्थान द्वारा लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्स की पालना करते हुए 20 मार्च से अब तक 250 से ज्यादा परिण्डे विभिन्न स्थानों पर बाँधे और वितरित किए गए हैं। वहीं इन बेजुबान पक्षियों के लिए कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए संस्थान द्वारा करवाया जा रहा ऑनलाइन परिण्डा फोटो कॉन्टेस्ट भी जारी है, जिसमें कोई भी व्यक्ति बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाते हुए अपनी फोटो उमंग संस्थान के फेसबुक पेज या ईमेल [email protected] पर डाल कर भाग ले सकता है और पुरस्कार जीत सकता है।