ताजातरीनराजस्थान

मतदाता जागरूकता वीडियो का किया विमोचन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक  (सामान्य/पुलिस/व्यय) द्वारा आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में चुनाव से संबंधित तैयारियों के संबंध में  आयोजित बैठक में जिला  इलेक्शन आइकॉन एवं लालयोग फाउंडेशन द्वारा योग के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान  के तहत तैयार किये वीडियो का विमोचन किया गया।
बूंदी के योग प्रशिक्षु संभागियो ने “स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के योग से जब वोट करेंगे सब लोग, शत प्रतिशत मतदान से तभी बनेगा सुदृढ़ लोकतंत्र का योग” थीम पर वीडियो संदेश तैयार किया गया। जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ. सर्वेश तिवारी ने बताया कि वीडियो में बूंदी की बेहतरीन स्थापत्य कला की पर्याय 84 खभों की छतरी व रानी जी की बावड़ी से विभिन्न योग क्रियाओं – योगासन, प्राणायाम, क्रिया आदि के माध्यम से मतदान जनचेतना तख़्तियो, पोस्टर व अन्य सहायक सामग्री के द्वारा मतदान दिवस पर शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया गया। लालयोग निदेशक दीपक गुर्जर, योग-प्रशिक्षक भूपेन्द्र योगी, योग खिलाडी प्रांशु सिंह, शक्ति तोषनीवाल, नीरज गुर्जर, देव शर्मा, चेतन गुर्जर ने वीडियो में विभिन्न योग गतिविधियों के द्वारा भूमिकाएं अदा की। वीडियो को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा आम जन को जागरूक करने के लिए लांच किया गया है।