सामान्य प्रेक्षक रंजीता ने दिए आवश्यक निर्देश
सामान्य प्रेक्षक ने दतिया प्रवास के दौरान चुनाव प्रक्रिया की तैयारियों का लिया जायजा
दतिया @Rubarunews.com/ Peeyush Rai>>>>>>>>>>>>>>> भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भिण्ड़ दतिया जिले की विधानसभा क्षेत्रों हेतु नियुक्त सामान्य प्रेक्षक रंजिता द्वारा आज दतिया प्रवास पर रहते हुए लोकसभा सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया की तैयारियों का जायजा लिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप माकिन ने सामान्य प्रेक्षक रंजिता को निर्वाचन की तैयारियों की प्रक्रिया को विस्तार से अवगत कराया, उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर सभी मूलभूत सुविधायें अनिवार्य रूप से उपलब्ध रहे। साथ ही मतदान के दिन कानून व्यवस्था भी व्यवस्थित रूप से रहे जिससे मतदान की प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से सम्पन्न हो सके।
सामान्य प्रेक्षक रंजिता ने निरीक्षण के दौरान मतगणना स्थल शासकीय पोलीटेक्निक कॉलेज, मीडिया सेंटर एवं विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रॉग रूम, मतगणनों कक्षों, सीलिंग कक्ष, सीसीटीव्ही, कंट्रोल रूम, मतगणना प्रांगण में वाहनों की व्यवस्था एवं सम्पूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के समय भीषण गर्मी के मद्देनजर रखते हुए पानी, बिजली, कूलर, पंखों एवं ओआरएस के पैकेट एवं एम्बुलेंस सहित डॉक्टरों की एमरजेंसी ड्यूटी लगाई जाये जिससे कोई परेशानी अथवा असुविधा नहीं हो सके।
उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान दतिया पुलिस कप्तान वीरेंद्र मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दतिया कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर विनोद भार्गव, एडिशनल एसपी सुनील शिवहरे, संयुक्त कलेक्टर बृज बिहारी श्रीवास्तव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भूमिजा सक्सैना सहित अन्य अधिकारी आदि साथ थे।