मध्य प्रदेश

कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने किया स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजा रोहण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव ने स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त 74वी वर्षगाठ के अवसर पर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित कलेक्टेªट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्र ध्वज फहराने के बाद कार्यक्रम में राष्ट्रगान हुआ, तदोपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय की मौजूदगी में एसएएफ के गार्ड ने गार्ड आॅफ आॅनर दिया। कलेक्टर कार्यालय श्योपुर पर स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त कार्यक्रम में ध्वजारोहण के उपरांत प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिहं चैहान द्वारा भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से प्रसारित लाईव उद्बोधन का अनुश्रवण कलेक्टर कार्यालय के सभागार में किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री  के संदेश का वितरण किया गया।                                        कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त के कार्यक्रम कलेक्टर कार्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री  के उदबोधन के बाद उपस्थित जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारियों से राज्य शासन के सहयोग से सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सहयोग-सुरक्षा-संकल्प शपथ पत्र मैं आज देश के 74वे स्वतत्रता दिवस के पावन पर्व पर ये शपथ लेता हूॅ/लेती हूॅ कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मै स्वयं एवं अपने क्षेत्र में लोगो को मुॅह पर मास्क, दुपट्टा, रूमाल या कपडा बाॅधकर घर से बाहर निकलने, घर के बाहर आपस में दो गज की दूरी रखने और बार-बार साबुन और पानी से हाथ धोने के लिए प्रेरित करूगा।
इसी प्रकार कोरोना को लेकर किसी से कोई बुरा व्यवहार या भेदभाव न रखते हुए-सभी के साथ प्रेम और सहयोग का व्यवहार करूगा/करूगी। कोरोना से इस युद्ध में जो हमारी ढाल है। जैसे डाक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी एवं मैदानी कार्यकर्ता आदि, मैं हमेशा उनका सहयोग, समर्थन और सम्मान करूगा/करूगी। भरवाकर हस्ताक्षर कराये गये।

इस अवसर पर विजयपुर क्षेत्र के विधायक  सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कविता मीणा, सीईओ जिला पंचायत  राजेश शुक्ल, डीएफओ कूनो  पीके वर्मा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पीएल कुर्वे, एसडीएम  रूपेश उपाध्याय, डीआईओ  कपिल पाटीदार, सीएमएचओ डाॅ बीएल यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास  ओपी पाण्डेय, जिला सशक्तिकरण अधिकारी  रिशु सुमन, कार्यपालन यंत्री पीएचई  संतोष श्रीवास्तव, आरटीओ  एबी कैबरे, जिला शिक्षा अधिकारी  वीएस रावत, सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल, डीपीएम  सौमित्र बुधोलिया, प्रभारी सहायक आयुक्त आजाक  एमपी पिपरैया, सहायक सचांलक ओबीसी कु. निकिता तामरे, एसीईओ जिला पंचायत  अजय उपाध्याय, पीओ  विक्रम सिंह जाट,  पीएस राजपूत, तहसीलदार  राघवेन्द्र कुशवाह, नायब तहसीलदार कु. रजनी बघेल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह-जगह ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस -15 अगस्त 2020 के अवसर पर जिला न्यायाधीश  एसएस रघुवंशी ने जिला न्यायालय, पुलिस अधीक्षक  सम्पत उपाध्याय ने पुलिस लाईन पर ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार एसडीएम श्योपुर  रूपेश उपाध्याय ने जिला जेल श्योपुर पर तथा एसडीएम विजयपुर  त्रिलोचन गौड नेे तहसील कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुखो ने अपने-अपने कार्यालयो पर राष्ट्र ध्वज फहराया। साथ ही जिले की नगरीय निकाय श्योपुर, बडौदा एवं विजयपुर के अलावा जनपद पंचायत श्योपुर, कराहल, विजयपुर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि/विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।