मध्य प्रदेश

दुर्घटना के इंतजार में विधुत विभाग

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>>नेशनल हाईवे पर नहर के पास आईआईडीसी के स्वागत द्वार पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से विजली चोरों के द्वारा गोहद से आई लाइन में से नहर के पास बने मकानों दुकानों में तार व डोरी डालकर लाइट जलाई जा रही है जिसमें तार व डोरी शार्ट होने से स्वागत द्वार में करंट आ रहा है इसकी शिकायत कई बार लोगों के द्वारा विद्युत विभाग में की जा चुकी है 5 अक्टूबर की शांति समिति की बैठक में देवेंद्र शर्मा व परमाल सिंह तोमर के द्वारा थाना प्रभारी विनोद सिंह कुशवाहा जी को विद्युत विभाग की लापरवाही से अवगत कराया गया था उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग में फोन किया कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दूसरे दिन का आश्वासन देकर वापस आ गए तब से अभी तक दोबारा कोई देखने को भी नहीं गया है सितंबर के महीने में 5 तारीख को लहचुरा में  सुल्तान सिंह बघेल की साठ हजार रु कीमत की भैंस और 14 तारीख को माहों गांव में पुच्ची पुत्र शुघर सिंह की मौत विद्युत विभाग की लापरवाही से हो चुकी है मगर विद्युत विभाग घटनाओं से कोई भी सीख लेने को तैयार नहीं है और आंख कान बंद करके दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं इस सवाल पर डी ई  गोहद सचदेवा से बात करना चाहा तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ क्योंकि गोहद की लाइन से मालनपुर के कर्मचारियों के द्वारा चोरी कराई जा रही है।

इनका कहना है:

मेरे द्वारा भी अवगत करा दिया गया है कार्रवाई निश्चित है।

विनोद सिंह कुशवाह थाना प्रभारी मालनपुर