ताजातरीनराजस्थान

बाल संरक्षण एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु कार्यशाला सम्पन्न

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बाल संरक्षण एवं बाल श्रम की रोकथाम के उद्देश्य से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन नेहरू युवा केंद्र बून्दी के जिलाधिकारी कशिश जेठवानी और यूनिसेफ की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर ऋचा कुमारी के सानिध्य में किया गया। बाल अधिकारिता विभाग से संरक्षण अधिकारी गोविंद गौतम ने बाल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बच्चों को सभी प्रकार के जोखिम से सुरक्षित रखना बाल संरक्षण है। हमें बच्चों को सभी प्रकार की हिंसा एवं शोषण, दुर्व्यवहार और उपेक्षा से बचना चाहिए तथा बच्चों की सुरक्षा के लिए सहायता और सेवाएं प्रदान करना चाहिए। चाइल्ड हेल्पलाइन लाइन के जिला संयोजक रामनारायण गुर्जर ने बताया कि मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए आप 1098 या 112 पर कॉल कर सकते हैं। 1098 मे सूचना देने वाले कॉलर की सूचना गोपनीय रहती है। ऋचा कुमारी ने बाल मजदूर अधिनियम 1986 और जेजे एक्ट के बारे में बताया। कार्यशाला में नेहरू युवा केंद्र युवाओं और एक्शन एड के कोऑर्डिनेटर जगदीश पंवार सहित वॉलिंटियर्स एवं दीपिका वशिष्ट आदि ने भाग लिया।