ताजातरीनराजस्थान

निबंध प्रतियोगिता में मानसी राजवंशी प्रथम, उमा बैरवा द्वितीय रही

बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे एनएसएस शिविर के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह प्राचार्य डॉ आशुतोष बिरला की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधिक सलाहकार वी. एस. जादौन, विशिष्ट अतिथि फ्रांस के लिया फर्नाडिस, जैसपा फर्नांडिस रहे। शिविर प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत ने बताया कि इस 7 दिवसीय शिविर मेंं केंद्र सरकार द्वारा प्रवर्तित योजनाएं, उपभोक्ता जागरूकता, महिलाओं के कानूनी अधिकारों की जानकारी, अल्प बचत, महिला स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन, यातायात नियमों की जानकारी, महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों को व्याख्यान करवाए गए। कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में विजेता रही स्वयंसेविकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं ने अपने शिविर के अनुभव साझा किए गए।

शिविर प्रभारी डॉ. मनीलता पचानौत ने बताया कि सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका का अवार्ड विनीता कंवर तथा श्रेष्ठ स्वयं सेविका का पुरस्कार मानसी राजवंशी को दिया गया। शिविर में छः साहित्यिक एवं छह खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई। कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान विनीता कंवर, मोनिका गोचर, व करिश्मा नायक, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान विनीता कंवर, नेहा शर्मा व खुशबू चौधरी रही। भाषण शिवानी कंवर प्रथम, विनीता कंवर द्वितीय व संगीता सैन तृतीय रही। निबंध प्रतियोगिता में मानसी राजवंशी प्रथम, उमा बैरवा द्वितीय व अंजलि गुर्जर तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम विनीता कंवर, द्वितीय मानसी राजवंशी, तृतीय अंजलि रही। आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय क्रमश-खुशी साहनी, करिश्मा नायक व विनीता कंवर रही। कुर्सी दौड़ में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान मोनिका गोचर, उमा बैरवा व सोनिया गुर्जर रस्सी कूद ममता गुर्जर, रानी गोचर व अंतिमा कुशवाहा, गोला फेंक में अंजना नरवाला, खुशबू चौधरी अंजलि गुर्जर, तस्तरी फेंक मीना सैनी, निशा कुमावत व निकिता शर्मा, नींबू चम्मच दौड़ मे मोनिका गोचर, निशा कुमावत व अंजली गोचर, दौड़ मे सोनिया गोचर, मोनिका गोचर व अंजना नरवाल विजेता रही।