ताजातरीनदतियामध्य प्रदेशराजनीति

प्रदेश में हुईं मौतों के लिए जिम्मेदार सीएम व प्रभारी मंत्रियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हो- अशोक दाँगी बगदा

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>> जिला कांग्रेस कमेटी दतिया के द्वारा अशोक दांगी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसियों ने कोरोना पीड़ितो व्यक्तियों की व्यस्था न करने और मध्य प्रदेश में हुईं मोंतों को छुपाने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उनके प्रभारी मंत्रियो के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने दतिया कोतवाली में ज्ञापन दिया।

कोरोना पीड़ितो के लिए समुचित व्यवस्था न कर कोरोना पीड़ित मौतों का आंकड़ा छुपाकर/हेरफेर कर भ्रमित एवँ अविशवास कर शासन की नाकामियां को छुपाने के दुष्कृत्य कर गैरइरादतन हत्या, धोखाधड़ी, कूटरचित, आंकड़े पेश करना देशद्रोह,की श्रेणी में आता है।

आपदा प्रबंधन अधिनियम का खुला उल्लंघन के अंतर्गत अपराध घटित करने पर शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री, प्रभुराम चौधरी एवं जिलों के प्रभारी मंत्री एवँ सम्बंधित अधिकारियों के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 304, 420, 406, 467, 468, 124- ए, 124(2), आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 54 एवँ अन्य आपराधिक विधि की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही कर सजा दिलाने की कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया।

ज्ञापन देने वालों में प्रीतम मित्रा, सलीम कामरेड, शंभू गोस्वामी, सुरेश झा, दीपेंद्र प्ररोहित, बीके नामदेव, प्रदीप गुर्जर, अजय शुक्ला, अभिषेक तिवारी, मुईन कुरेशी, अशोक श्रीवास्तव, कमलेश, सेठी साहू, रज्जन खान, अमरीश बाल्मीक, दीपक गौतम, अलीम खान आदि लोग साथ रहे।