राजस्थान

 बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय माटुन्दा में जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत  आयोजित प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संयोजक लोकेश अनुराधा जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम जैन सोश्यल ग्रुप द्वारा सेवा सप्ताह में आयोजित  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी उन प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने हेतु आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महिला अधिकारिता अधिकारी भेरु प्रकाश नागर, विशिष्ट अतिथि  समसा के सहायक परियोजना समन्वयक दिलीप सिंह गुर्जर, कार्यक्रम अधिकारी राजेश चतुर्वेदी, नोडल अधिकारी सोभाग शर्मा ,  प्रधानाध्यापक चेतना शर्मा मंचासीन रही। अतिथियों द्वारा  मा सरस्वती  की पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ एवं जे एस जी अध्यक्ष योगेन्द्र जैन ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि भेरुप्रकाश नागर ने कहा कि सशक्त बालिकाएं विकसित समाज का निर्माण करती है, इसलिये  बेटी को बचाना ओर बेटी को पढ़ाना आवश्यक हो जाता है। दिलीप सिंह गुर्जर,राजेश चतुर्वेदी, सोभाग शर्मा ने भी सम्बोधित किया।सयोजक विपिन प्रियंका गोधा ने बताया कि कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता में जूनियर ग्रुप से प्रथम गुनगुन मेघवाल,द्वितीय दिव्या मीना,तृतीय सृष्टी मीना तथा सीनियर ग्रुप से प्रथम मिताली मीना,द्वितीय खुशी मीना तृतीय स्थान पर रही। प्रिया मीना को पुरस्कृत किया गया।

इसके बाद जे एस जी के सचिव सुरेंद्र छाबड़ा ने सम्बोधित करते हुए विद्यालय को जे एस जी की ओर से दो कूलर भेंट किये। बून्दी शहर में जे एस जी की ओर से चलाए गए सेल्फी विद डॉटर के प्रथम विजेता जाह्नवी निधि सोमानी,द्वितीय विजेता आव्या मीना माहेश्वरी व तृतीय  विजेता नवीश खुशबू कोठारी को मोमेंटो भेंट कर पुरस्कृत किया गया। इसी बीच अनुराधा जैन ने छात्राओं से गुड टच बैड टच के बारे में चर्चा की।सयोजक अशोक पूजा छाबड़ा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सह सचिव अनूप शिब्बू सोगानी, पियुष पूजा पाटनी, नीतू कासलीवाल, एकता कासलीवाल, संगीता छाबडा, शरद बाकलीवाल,नवनीत ममता जैन, शिक्षिका निर्मला गोचर, सुनीता परिडवाल आदि उपस्थित रहे।