ताजातरीनराजस्थान

पैरालीगल वोलियन्टर इंडक्शन ट्रेनिंग का हुआ समापन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 4 दिवसीय पैरा लीगल वॉलियंटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 11 से 14 मार्च तक कृषि विभाग के सभागार में किया गया। इसी क्रम में गुरुवार को इण्डक्शन ट्रेनिंग समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने बताया कि इस कार्यक्रम में अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रेनु शकीत द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले पैरा लीगल वॉलियंटर को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

उन्होने बताया कि इस 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में पैरालीगल वोलियन्टर को स्किल डवलपमेन्ट, पारिवारिक कानून, संपत्ति कानून, फौजदारी कानून, बन्दियों के विधिक अधिकार, श्रम कानून, बाल विवाह निषेध अधिनियम, बीमा, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, जे.जे. एक्ट, पॉश एक्ट, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, पी.सी.पी.एण्ड डी.टी एक्ट, एस.सी./एस.टी. (अ.नि.) एक्ट के साथ विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विधिक जागरूकता व विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रचार-प्रसार सामग्री उपलब्ध करवाई गई।