राजस्थान

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम Cultural programs on the eve of Republic Day

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर बुधवार शाम शहर के महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्कूली विद्यार्थियों ने देश-प्रेम के गीतों की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी सोहनलाल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से हुई। एक के बाद एक शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने पूरे माहौल में देशभक्ति का रंग भर दिया। इमानुएल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की ओर स एकल देशभक्ति नृत्य, महात्मा गांधी राकीय विद्यालय बालचंदपाडा द्वारा बेटी बचाओ समूह नृत्य, कूडोस स्कूल द्वारा देशभक्ति समूह नृत्य, लिटिल एंजिल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी युगल नृत्य की प्रस्तुति दी।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम Cultural programs on the eve of Republic Day

वहीं केन्द्रीय विद्यालय की ओर से लावणी समूह नृत्य, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की ओर से राजस्थानी एकल नृत्य, आदर्श लालकोठी स्कूल की ओर से देशभक्ति समूह गान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी सिटी द्वारा योगा युगल नृत्य, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रजतगृह द्वारा राजस्थान समूह नृत्य तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर द्वारा देशभक्ति युगल नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी, महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रिंसिपल कनक शर्मा सहित कई गणमान्य लोग एवं शिक्षक व अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन भूपेन्द्र शर्मा व कुसुम सिंह ने किया।