मध्य प्रदेश

कोविड-19 की तीसरी लहर को रोकने के लिए कार्यकर्ता बूथ स्तर पर सेतु बनकर जुटे : संध्या राय

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> हमें गर्व है कि हम एक ऐसे राजनीतिक दल के सदस्य हैं जिसने समाज सेवा के नए प्रतिमान गढ़े हैं। हमारे कार्यकर्ताओं ने अपने शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर कोरोना की पहली और दूसरी लहर में खुद के जीवन को खतरे में डालकर लोगों की सेवा की। उन्हें भोजन, दवाएं, राशन और यहां तक कि अस्पताल में बेड तथा ऑक्सीजन तक दिलाने के प्रयास किए। हमारे नेताओं ने जब हर बूथ को वैक्सीनेशन युक्त बनाने का आह्वान किया तो हमारे कार्यकर्ता समर्पित होकर उसमें जुट गए। अब हमें कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने और उससे दो-दो हाथ करने के लिए तैयार रहना है। हमारी ये लड़ाई मानवता को बचाने के लिए है और हम प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ यह लड़ाई भी जीतेंगे। वो भाजपा जो सबसे अधिक सदस्यों, सांसदों, विधायकों वाली पार्टी है, वो अब सबसे बड़ी हेल्थ फोर्स बनाएगी। यह बात भिंड ग्रामीण मंडल के  स्वास्थ्य स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया लोकसभा सांसद संध्या राय ने कही। स्वागत भाषण में मंडल अध्यक्ष सनी सिंह कुशवाह ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की।

31 दिसम्बर तक स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंच जाएगी 135 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य तय

सांसद श्रीमती राय ने कहा कि राहुल गांधी पूछते हैं कि वैक्सीन कहां है, तो मैं उन्हें यह बताना चाहती हूं कि यह नरेंद्र मोदी की सरकार है, काम करना जानती है। प्रधानमंत्री के लिए देश सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि देश में अभी तक 50 करोड़ 3 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन हो चुका है। पहले 85 दिनों में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी और अगले 45 दिनों में फिर 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग गई। इसके बाद के 29 दिनों में 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी। इसके बाद के 10 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने में 24 दिन लगे और उसके बाद 20 दिनों में 10 करोड़ वैक्सीन लगाकर हम 50 करोड़ के आकड़े तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस महीने सरकार ने 25 करोड़ वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा है, इसी तरह अक्टूबर से 28 करोड़, नवम्बर में 28.5 करोड़, दिसम्बर में 28.5 करोड़ वैक्सीन लगेगी। 31 दिसम्बर तक 135 करोड़ वैक्सीन स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंच जायेंगे।