FEATUREDताजातरीनमध्य प्रदेश

बेटी के जन्म पर परिवार ने मनाई खुशी , जोरदार स्वागत के साथ कराया गृहप्रवेश

मेहगांव.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> वह दौर दूसरा था जब बेटियां नफरत और भय के साये में पलती थी और कोख में ही उन्हें मार दिया जाता था। अब लड़कियां देश मे नया इतिहास रच रही है। बस उन्हें सही दिशा मिलनी चाहिए। यही बाकया मेहगांव वार्ड नं,3 निवासी सुमेर सिंह नरवरिया के परिवार का है। तीन पीडिय़ों से बेटियों के लिये तरसता परिवार में जब बेटी हुई तो पूरे परिवार में खुशी  का माहौल बन गया। आम तौर पर जब बेटा होता है तभी खुशी  होती और मिठाई बंटती है। सुमेर सिंह के पिता अकेले थे और सुमेर सिंह के भी बहिन नही है। अब जब सुमेर सिंह के पास भी बेटी नही है तीन बेटे है। बड़े बेटे के पास भी बेटी नही हुई तो बेटी की कमी को अभिशाप समझने लगे लेकिन दूसरे बेटे एव बहू रूबी पत्नी सुखबीर सिंह नरवरिया से जब बेटी हुई तो लगा कि परिवार में लक्ष्मी का जन्म हुआ है।

हॉस्पिटल से जच्चा और बच्चा को फूलों से सजी गाड़ी में लाये घर

आमतौर पर शादियों में दूल्हा दुल्हन को लेकर फूलों से सजी गाडिय़ों में ही घर लाता है परंतु यहां बेटी के पैदा होने पर उसे फूलों से सजी गाड़ी में घर लाये मोहल्ले और घर के लोगों ने भी पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। और परिवार ने मिठाई बांटी एवं बुआ कल्पना एवं उषा नरवरिया ने घर मे प्रवेश कराया। कोरोना की भयंकर महामारी में यह खबर दिल को सुखद और तसल्ली भरी है।