आम मुद्देताजातरीनमध्य प्रदेश

जल स्वच्छता समिति की बैठक में 2832 लाख की नल योजनाओं का अनुमोदन

दतिया @rubarunews.com 25 जुलाई 2020 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिला जल स्वच्छता समिति की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की 2832 लाख रूपये लागत की 95 नल योजनाओं का अनुमोदन कर दिया गया।

कलेक्टर श्री सिंह ने इस योजना के बारे में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से विस्तार से जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री ने कलेक्टर को बताया कि उन्होंने दतिया विकासखंड हेतु 18.50 लाख रूपये की लागत की एक नल योजना, सेवढ़ा विकासखंड हेतु 313.50 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं एवं भाण्डेर विकासखंड हेतु 74.29 लाख रूपये लागत की 4 नल योजनाओं को तकनीकी स्वीकृति प्रदान की थी।
बैठक में कार्यपालन यंत्री के प्रस्ताव पर समिति ने दतिया विकासखंड हेतु 708.98 लाख रूपये लागत की 18 नल योजनाओं, सेवढ़ा विकासखंड हेतु 1239.56 लाख रूपये लागत की 47 नल येाजनाओं तथा भाण्डेर विकासखंड हेतु 883.71 लाख रूपये लागत की 30 नल योजनाओं का अनुमोदन किया गया।

 

कलेक्टर ने इन नल योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के बारे में कार्यपालन यंत्री से जानकारी ली। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजेश श्रीवास्वत, कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर परियेाजना एन.पी. बाथम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण हीरेेन्द्र सिंह कुशवाह, रेणुका महा प्रबंधक जल निगम ग्वालियर, वनमंडलाधिकारी के प्रतिनिधि अनुविभागीय अधिकारी वन, दतिया उपस्थित थे।