ताजातरीनराजस्थान

ऑनलाइन रहते हुए सुरक्षित रहने के सिखाए गुर

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखण्डी में सुरक्षित इंटरनेट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से जुड़े मास्टर ट्रेनर लोकेश जैन ने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन रहते हुए सुरक्षित रहने के गुर सिखाए। उन्होंने बताया की ऑनलाइन क्लास लेते हुए किसी भी लिंक पर क्लिक नहीं करे और सावधानी से अध्ययन करें। इस अवसर पर सुरक्षित इंटरनेट के विषय पर छात्र छात्राओं की पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सुरक्षित इंटरनेट का संदेश देते हुए पोस्टर बना कर सुरक्षा से सम्बंधित की बातें प्रदर्शित की। कार्यक्रम को प्रधानाध्यापक कृष्ण मुरारी शर्मा ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अर्जुन रैगर, द्वितीय स्थान पर प्रेरणा गोचर तथा तृतीय स्थान पर कोमल रेगर रही, जिन्हें पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में सचिन जैन, अनिता कुमारी, ममता यादव, शर्मिला गोरी, हेमलता बेनीवाल मौजूद रहे।