ताजातरीनराजस्थान

गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेगी स्वच्छ भारत मिशन की टीम

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-स्वच्छ भारत मिशन योजना के द्वितीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के बेहतरीन कार्य करवाकर ग्राम एवं ग्राम पंचायतों को ओडीएफ प्लस बनाए जाने हेतु बेहतरीन बून्दी समुदायों को प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया एक अभियान है। बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत जिले को मॉडल ओडीएफ प्लस बनाना है। साथ ही मॉडल खेल मैदान, मॉडल तालाब, बावड़ियों का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्यकरण, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी स्वच्छता प्रबंधन एवं विरासती कचरा प्रबंधन के कार्य करवाए जा रहे है। बेहतरीन बून्दी अभियान अन्तर्गत जिले को कीचड़ मुक्त, कचरा मुक्त, प्लास्टिक मुक्त बनाया जा रहा है।
जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन ने बताया कि बेहतरीन बून्दी अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन के तहत करवाए जा रहे कार्यों को पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सराहा गया है एवं सराहनीय कार्य करने पर स्वच्छता टीम को गणतंत्र दिवस 2024 की भारत सरकार परेड, नई दिल्ली में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार गणतंत्र दिवस 2024 कार्यक्रम में राजस्थान के अन्य 8 जिलों की स्वच्छता टीमों को भी आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन में सराहनीय कार्य करने वाली टीम में भाग लेने वाले सरपंच ग्राम पंचायत ठीकरदा रजनी सैनी, राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) अनिता जैन, जिला परियोजना समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन निजामुद्दीन, ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन पंचायत समिति हिंडोली राकेश शर्मा, ग्राम पंचायत ठीकरदा रामकिशन सैनी एवं राज्य संदर्भ समूह (एसआरजी) ग्राम पंचायत रोणिजा भरतराज शर्मा सहित जिले से टीम में 6 सदस्य भाग लेंगे।