राजस्थान

आधा दर्जन नरेगा कार्यो का सीईओ ने किया औचक निरीक्षण CEO did surprise inspection of half a dozen NREGA works

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-पंचायत समिति बूंदी की 3 ग्राम पंचायतों में प्रगतिरत आधा दर्जन महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी करतार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत हट्टीपुरा के रघुवीरपुरा गांव में ग्रेवल सड़क का निरीक्षण किया तथा कार्य को गुणवत्तापूर्ण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही ग्राम पंचायत की कनिष्ठ सहायक से नरेगा रिकॉर्ड अपडेशन व श्रम राशि भुगतान में प्रगति की जानकारी ली।

आधा दर्जन नरेगा कार्यो का सीईओ ने किया औचक निरीक्षण CEO did surprise inspection of half a dozen NREGA works

पंचायत के ही अस्तोली गांव में महोदव मंदिर से प्रगतिरत ग्रेवल सड़क का उन्होंने निरीक्षण किया तथा सड़क से 3 फिट दूर मिट्टी खुदाई व श्रमिक उपस्थिती एनएमएमएस से करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायत रामनगर के कांटी गांव व गुढा पंचायत के नीमतलाई गांव में तलाई निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि तलाई के बीच के जंगली बबूल हटाव। डेªनेज सिस्टम को दूरूस्थ किया जावे। तालाब की पाल को प्रोपर स्लोप में बनाने के साथ ही 3 कॉलम में पौधारोपण करवाये। कार्य को समय पर पूर्ण करवाने के लिए श्रमिक संख्या बढाई जावे। सीईओ सिंह ने ग्राम पंचायत रामनगर की खेरूणा ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण के तहत प्रगतिरत आवासों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने योजना के लाभार्थी सुगना बाई, भूरी बाई व नाथी बाई के आवासों को देखा तथा अपूर्ण आवास शीघ्र पूर्ण करवाकर तीसरी किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए कहा। साथ ही लाभार्थियों को निर्देश दिए कि आवास निर्माण गुणवत्ता पूर्ण करवाये ताकि परिवार को लम्बे समय तक लाभ प्राप्त हो। इस दौरान कनिष्ठ तकनीकी सहायक अवतार सिंह मीणा व कनिष्ठ सहायक श्रीमती कुशल सिंह साथ रहे।