राजस्थान

समाज को सितारों की तरह सजाने का कार्य करें इनरव्हील – रीना अग्रवाल Innerwheel should work to decorate the society like stars – Reena Agarwal

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- इनरव्हील सदस्य से समाज में अपना समर्पित सहयोग देने की बात कहते हुए इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 305 की चेयरमैन रीना अग्रवाल ने कहा कि इनरव्हील सदस्य समाज को अच्छाइयों की ओर बढ़ाने में सहयोग देते हुए समाज को सितारों की तरह जगमगाने का कार्य करे। डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन रीना अग्रवाल तथा डिस्ट्रिक्ट सचिव निशा खांडपुर इनरव्हील क्लब के वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम में आयोजित समारोह में बोल रही थी। तंबाकू सेवन को जड़ से खत्म करने का आवाहन इन्होंने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक भी करे। उन्होंने बून्दी में अच्छे प्रोजेक्ट पर किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की। इससे पूर्व डिस्ट्रिक्ट सचिव निशा ने दूसरों की मदद करते हुए होने वाली खुशी को सच्ची सेवा बताते हुए तंबाकू सेवन पर सामाजिक पाबंदी, ग्रे वाटर के उपयोग, महिलाओं के हितों के लिए कानूनी जानकारी, एनीमिया की रोकथाम, कैंसर के प्रति जागरूकता,किशोर बालिकाओं की समस्याओं का समाधान, पर्यावरण एवं शिक्षा जैसे बहुउपयोगी प्रोजेक्ट पर मार्गदर्शन भी दिया।

समाज को सितारों की तरह सजाने का कार्य करें इनरव्हील – रीना अग्रवाल Innerwheel should work to decorate the society like stars – Reena Agarwal

रेखा शर्मा, पवित्रा शर्मा, साधना न्याति द्वारा संचालित कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष डॉ. सुलोचना शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए क्लब की उपलब्धियों की जानकारी दी। सचिव सुनीता सोमाणी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कार्यक्रम में क्लब द्वारा जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन, खेल सामग्री व मौजे भेंट किये गये। इस अवसर पर विधायक अशोक डोगरा, सभापति मधु नुवाल, जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, रोटरी क्लब के अनिल शर्मा, एच भाकल, केसी वर्मा, महेश बहेडिया, विमल भण्डारी, बलभद्र सिंह सहित भारत विकास परिषद से जुड़े पदाधिकारी व इनरव्हील की सरबजीत कौर, विमलेश सोनी, रोहिणी हाड़ा, पुष्पा चौधरी, श्यामलता, गुप्ता, आशा विद्या भण्डारी, पंतोष भाकल, संतोष गर्ग, आशा शर्मा, लीला गोयल, श्वेता भण्डारी, लक्ष्मी झंवर आदि मौजूद रहे। इनरव्हील क्लब उपाध्यक्ष किरण शर्मा ने आभार व्यक्त किया।