राजस्थान

गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर चलाए जा रहे सुपोषित मां अभियान के अंतर्गत रामपुरा में गर्भवती महिलाओं को पोषण किट वितरित किए गए। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश शर्मा गुड्डू ने बताया कि मातृ शक्ति को पोषण के प्रति जागरूक करने व समाज के गरीब परिवारों की गर्भवती महिलाओं को सुपोषित करने के लक्ष्य के तहत गर्भवती महिलाओं को 17 किलो संतुलित आहार के पोषण किट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। किट में आटा, चना,मूंग साबुत, मूंगफली तेल, मिक्स दाल, मेथी दाना, सोया बड़ी, मूंगफली के दाने, बेसन आदि किट में शामिल किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार सोनी ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों के स्वास्थ्य को दुरुस्त बनाए रखना है। गर्भवती महिलाओं को 9 महीनों तक प्रतिमाह पोषण किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। प्रत्येक सक्षम परिवार एक गर्भवती महिला के स्वास्थ्य के संबंध मे जिम्मेदारी लें। हमारे सामूहिक प्रयासों से ही महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होगी और भविष्य की पीढ़ियों का स्वास्थ्य भी सुनिश्चित किया जा सकेगा।