ताजातरीनराजस्थान

परशुराम वाटिका व वैष्णोदेवी मंदिर में होगी श्रीरामदरबार की प्राण प्रतिष्ठा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-अयोध्या में हो रहे श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ मुहूर्त में भगवान रंगनाथ की नगरी छोटीकाशी में भी दो स्थानों पर जैत सागर रोड स्थित परशुराम वाटिका व खोजगेट रोड़ स्थित माता वैष्णोदेवी मंदिर में श्रागवान राम दरबार की प्राण प्रतिश्ठा के आयेजन संपन्न होंग, जहां विद्वत आचार्यो द्वारा प्राण प्रतिष्ठा हेतु विधि विधान के साथ हवन व यज्ञ अनुष्ठान करवाए जा रहे हैं।
परशु वाटिका में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर आचार्य पं. श्रीकांत शर्मा एवं चालक देवी वाले पं. लक्ष्मीकांत शर्मा एवं विद्वत आचार्यों द्वारा विधि विधान के साथ हवन,यज्ञ कार्यक्रम संपन्न करवाएं गए , इस आयोजन के मुख्य यजमान डॉ सुरेश शर्मा-अरुणिमा शर्मा रहे। इस दौरान भद्र सूप्त, पुरुष सुप्त, रुद्र सुप्त राम रक्षा स्त्रोत से, यज्ञ में आहुतियां सप्त जोड़ो डॉ सुरेश शर्मा, अरुणिमा शर्मा,ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दाधीच प्रेमलता दाधीच, वाटिका प्रभारी सुनील बॉबी, अनीता शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष राजेश शर्मा, शशि गौतम लोकेश सुखवाल कीर्ति सुखवाल लोकेश दाधीच सोना दाधीच ओम प्रकाश शर्मा आशा शर्मा द्वारा दी गई। उसके बाद प्रतिमाओं के संस्कार में पुष्प पल्लव मिष्ठान फल वस्त्र धूप शैय्याधावास आदि के साथ विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान सौरभ शर्मा दिव्या शर्मा डॉ. पीयूष कांत शर्मा डॉ. सुरभि शर्मा द्वारा विश्व कल्याण की कामना की गई। इस दौरान आचार्य पं. श्रीकांत शर्मा के साथ सीताराम जी जोशी, विनोद कुमार गौतम ज्योतिषा चार्य, भागीरथ जोशी प्रहलाद शर्मा किशन लाल शर्मा साम वेदी सोनू शर्मा पंडित हेरंब जोशी द्वारा हवन यज्ञ कार्यक्रम करवाया गया।
प्रवक्ता नूतन तिवारी एवं पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सोमवार को श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत परशुराम वाटिका जैत सागर रोड बूंदी पर महा अभिषेक, श्री राम जानकी लक्ष्मण एवं हनुमान जी की देव प्रतिमाओं का अभिजीत बेला 12.29 पर अयोध्या की भांति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा उसके बाद पूर्णाहुति महा आरती एवं महा प्रसादी का वितरण होगा।
वहीं खोजागेट रोड़ स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में भी सोमवार को पंजाबी सेवा समिति द्वारा श्री राम दरबार की प्राण प्रतिश्ठा की जाएंगी। आयोजन की श्रृंखला में रविवार को पं. विष्णु प्रसाद तिवारी तथा पं. संदीप चतुर्वेदी के सानिध्य में नित्य पूजा अर्चना एवं हवन पूजन सहित मूर्ति संस्कार संपादित किए गए। पं. संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि अभिजीत मुर्हूत में श्री राम दरबार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। उसके बाद पूर्णाहुति महाआरती एवं महाप्रसादी का वितरण होगा।