राजस्थान

गांधी दर्शन एवं महिला सशक्तिकरण पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन संपन्न जिले से विभिन्न पदाधिकारियों ने की शिरकत

बून्दीKrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com>>राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की पिचहत्रवीं वर्षगांठ के उपलक्ष में कस्तूरबा गांधी जयंती पर गांधी दर्शन व महिला सशक्तिकरण पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित किया गया। कॉन्फ्रेंसिंग में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं ममता भूपेश राज्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिला नीति 2021 का विमोचन व शुभारम्भ किया । संबोधित करते हुए राज्यभर के दो हजार से अधिक प्रत्यक्ष संभागियों को महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों व सरकारी योजनाओं से रूबरू करवाया गया । आयोजन में राज्य मंच से महिला सशक्तिकरण से जुडी विशिष्ट महिलाओं व शिक्षाविदों ने संबोधित किया । राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में बूंदी जिले से डीओआईटी वीडियो कॉन्फ्रेंस सेंटर के माध्यम से चंद्रावती कवर जिला प्रमुख के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि ममता शर्मा, शांति सोनी, एवं संध्या ने भाग लिया।

वहीं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक राजकुमार माथुर के नेतृत्व में गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता रेखा शर्मा, श्यामलता शर्मा, किरण शर्मा, सीमा भंडारी, कमलेश सक्सेना, कुसुमलता, डॉ सुलोचना शर्मा, कल्पना शर्मा, रक्षा शर्मा, समिति के ब्लॉक संयोजक ओमप्रकाश तंबोली, ब्लॉक सचिव आफताब मोहम्मद चिश्ती एवं सहायक निदेशक महिला अधिकारिता भेरू प्रकाश नागर, जिला खेल अधिकारी वाय बी सिंह महिला सशक्तिकरण से जुड़े मोटीवेटर सर्वेश तिवारी, रविराज मिश्रण काउंसलर मोना शर्मा वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक रानू खंडेलवाल , शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सतीश जोशी, समसा प्रभाग से राजेंद्र भारद्वाज सहित अबरार, प्रमोद गंगवाल व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने शिरकत की उपखंड स्तर पर हिंडोली तालेड़ा नैनवा केशोरायपाटन एवं लाखेरी से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के ब्लॉक संयोजक के नेतृत्व में गांधीवादी सामाजिक महिला कार्यकर्ताओं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं साथियों ने भाग लिया संयोजक माथुर ने आभार प्रकट किया ।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com