राजस्थान

पटवारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार Patwari arrested red-handed taking bribe of Rs 20,000

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बून्दी की टीम ने गुरूवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुए तालेड़ा तहसील के हल्का पटवारी धनेश्वर रामकुमार गुर्जर तथा ग्राम प्रतिहारी गोबरीलाल को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी पटवारी के पास तालेड़ा तहसील के हल्का गोपालपुरा का अतिरिक्त चार्ज चार्ज भी है। आरोपी पटवारी ओर ग्राम प्रतिहारी फोत इंतकाल (नामांतरण) खोलने की एवज में 50 हजार रूपये रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे थे। सत्यापन के बाद गुरूवार को ट्रेप कार्यवाही करते हुये कार्यालय उप तहसील डाबी में आरोपी ग्राम प्रतिहारी गोबरीलाल को परिवादी से 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों पकड कर आरोपी की पेन्ट की जेब से रिश्वत राशि बरामद की गई। आरोपी रामकुमार गुर्जर पटवारी को डिटेन किया गया है। एसीबी द्वारा मौके पर कार्यवाही जारी है।

पटवारी 20 हजार रूपये रिश्वत लेते रंग हाथों गिरफ्तार Patwari arrested red-handed taking bribe of Rs 20,000

एसीबी बून्दी के उप अधीक्षक ज्ञानचंद मीना ने बताया कि गोपालपुरा निवासी परिवादी खाना पुत्र कालू मेघवाल (64) ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि उसके पिता की मृत्यु के बाद परिवादी व उसके भाई के कब्जाकाश्त की जमीन उसके पिता के स्थान पर परिवादी के नाम दर्ज करने की एवज में आरोपी गोबरीलाल ग्राम प्रतिहारी व रामकुमार गुर्जर पटवारी ने आपसी मिलीभगत करके परिवादी से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहे है।। परिवादी द्वारा शिकायत प्रस्तुत करने पर मांग के गोपनीय सत्यापन करवाया गया। सत्यापन के दौरान 14 मार्च को आरोपी रामकुमार पटवारी ने परिवादी से 10 हजार रूपये प्राप्त किए थे। एसीबी की यह कार्यवाही बूंदी एसीबी इकाई के पुलिस उप अधीक्षक ज्ञान चंद्र मीना के निर्देशन में एसीबी के पुलिस निरीक्षक हरीश भारती के द्वारा की गई। कार्यवाही में शिवनारायण, सोनी, जितेंद्र सिंह, मनोज, राजकुमार, रामसिंह, प्रेमप्रकाश कटारा, स्वतंत्र गवाह मौजूद रहे।