राजस्थान

नुक्कड़ नाटक द्वारा भावी शिक्षकों ने पढ़ाया मतदान  जागरूकता का पाठ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>  जिले में मतदान के प्रति लगातार जागरूकता की दिशा में बढ़ते कदमों के तहत बुधवार को डॉ केबीएच टीटी कॉलेज हट्टीपुरा में मतदाता जागरूकता पर युवा कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें वयोश्री एम्बेसेडर  इतिहासकार डॉ एस एल नागौरी मुख्य अतिथि रहे, अध्यक्षता जिला इलेक्शन आइकॉन डॉ सर्वेश तिवारी ने की। एसडीएम सोहन लाल के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी शंकर लाल विशिष्ट अतिथि रहे, कॉलेज प्रबंधक विजयबहादुर सिंह हाड़ा व डॉ सविता लौरी मंचासीन रहे। कार्यशाला के अंतर्गत जीवंत नुक्कड़ नाटक, समूह गीत, कविता पाठ, जनचेतना नारो व भाषण गतिविधियों के साथ आकर्षक रंगोलियां सजाई गई, मतदान से जुड़े उपयोगी एप्प का डिजिटल प्रशिक्षण दिया। ईवीएम प्रक्रिया  प्रदर्शन के साथ मतदान की शपथ दिलाई गई। सैफ अली  ग्रुप द्वारा शिक्षित जागरूक वर्ग द्वारा मतदान में रुचि न लेने तथा चुनाव में दारू की बोतल व नोट के बदले बिकते वोटों का जीवंत मंचन किया गया । नाटक में बोतल व नोट से जीता नेता खूब भ्रष्टाचार करता है ऐसे में जनता अपना कोई काम तथा चुनावी वादे पूरे न होने पर दुखी होकर स्वयं को दोषी मानती है।

मुख्य अतिथि के रूप में वयोश्री एम्बेसेडर डॉ एस एल नागौरी ने बोलते हुए युवाओं को शत प्रतिशत मतदान की दिशा में कर्तव्य बोध से परिचित करवाया व आवाहन किया कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग को मतदान के लिए प्रेरित करें। वहीं जिला इलेक्शन आईकॉन

डॉ सर्वेश तिवारी ने मतदाता पंजीकरण नहीं करवा पाए युवाओं को वोटर हेल्पलाइन एप्प के साथ सक्षम, केवाईसी व सी-विजिल एप्प की ट्रेनिंग दी व मतदान की शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए स्वीप कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल ने युवाओं के मतदान जागरूकता प्रक्रिया में भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर कृष्णकांत राठौर ने किया व डॉ सविता लोरी ने आभार प्रकट किया। प्रबंधक विजय बहादुर सिंह ने  शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का अभिनंदन किया।

संगीत के स्वरों व आकर्षक रंगोली से किया वोटिंग के लिए प्रेरित

हर्षिता श्रृंगी, अलवीरा बानो, गरिमा कुमावत व दीपिका मेवाड़ा ने मतदान पर आकर्षक रंगोली बनाई वहीं दूसरी ओर प्रजातंत्र में मतदान को दर्शाते हुए आयुषी श्रृंगी, वर्षा सिंह और प्रिया शर्मा की टीम ने आकर्षक रंगों से राष्ट्रीयता का चित्रण किया। नीरज महावर एंड पार्टी ने आओ मतदान करो गीत की वाद्य यंत्रों के साथ संगीतमय प्रस्तुति दी व राकेश पोटर ने ‘भारत भाग्य विधाता ओ भारत के मतदाता’ गीत से खूब तालियां बटौरी। आयुषी गौतम ने कविता द्वारा व सैफ अली ने अपने भाषण द्वारा प्रजातंत्र के सशक्तिकरण में मतदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वीप टीम सदस्यों दिनेश शर्मा व आकाश ने ईवीम द्वारा मतदान प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। मतदान जागृति नारों की तख्तियों के साथ कार्यशाला में युवा मतदाताओं  ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,  जैसे  बुलंद नारों से वातावरण को मतदान जागरूकता से गुंजित कर दिया।

आयोजन में सीमा शर्मा, अनुराधा शर्मा , राकेश मीणा, केम्पस एम्बेसेडर आतिश वर्मा व स्वीप सेल प्रभारी कौशल किशोर जैन व सूचना सहायक प्रमोद वर्मा का विशेष सहयोग रहा।