हेमराज चौधरी जिला उपाध्यक्ष और महावीर चौधरी बने महासचिव
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बून्दी स्थित वीर तेजाजी महाराज मंदिर पर आयोजित बैठक में राजस्थान जाट महासभा बूंदी की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। बैठक में जाट महासभा जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी द्वारा जिला उपाध्यक्ष पद पर हेमराज चौधरी व जिला महासचिव पद पर महावीर चौधरी को नव नियुक्ति दी गई। विनोद चौधरी ने समाज के युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील भी की। इस दौरान ,अभिषेक जाट सेवदा,पपेन्द्र चौधरी, विजेंद्र जाट सेवदा ,राजवीर चौधरी, इंद्र चौधरी, छोटूलाल चौधरी,आकाश जाट,धनराज जाट,मुरलीधर लेदर, शिवम जाट,महावीर जाट सहित कई सदस्य मौजूद रहे।