मध्य प्रदेशश्योपुर

एक पंचायत सचिव निलंबित, 20 सचिवों को नोटिस जारी One panchayat secretary suspended, notice issued to 20 secretaries

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनपद पंचायत श्योपुर अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतो में संचालित पीएम आवास योजना के कार्यो की समीक्षा की गई। इस दौरान योजना में कम प्रगति पाये जाने पर पंचायत सचिव को निंलबित करने की कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने पर 20 पंचायत सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा श्योपुर विकासखण्ड की समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत जैदा एवं राडेप में पीएम आवास योजना की प्रगति कम पाई गई, स्वीकृत आवासों के विरूद्ध आवास पूर्ण करने का लक्ष्य संतोषजनक नही होने पर पंचायत सचिव रमेश सुमन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है, निलंबन काल में मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय श्योपुर नियत किया गया है। उक्त दोनो पंचायतो का प्रभार श्री सुमन के पास था।

एक पंचायत सचिव निलंबित, 20 सचिवों को नोटिस जारी One panchayat secretary suspended, notice issued to 20 secretaries

पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक से अनुपस्थित ग्राम पंचायत बगडुआ, बागल्दा, हिरनीखेडा, लूण्ड, चकबमूलिया, सोठवा, बहडावद, बनवाडा, सोई, उदोतपुरा, दातरदाकलां, दूबडी, ज्वालापुर, ढोटी, सेमल्दा, रतोदन, बर्धाबुर्जुग, बगदिया, तलावडा, रायपुरा के सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किये गये है। बैठक में एसीईओ जिला पंचायत  गोविन्द सिंह राजावत, जनपद सीईओ  एसएस भटनागर सहित मनरेगा, पीएम आवास योजना, एसबीएम, एनआरएलएम आदि के अधिकारी उपस्थित थे।