ताजातरीनराजस्थानहरियाणा

पीजी कॉलेज में एकता में अखंडता की थीम पर आयोजित हुआ एनएसएस कैंप

 बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बूंदी में एनएसएस महिला इकाई द्वितीय एक दिवसीय शिविर एकता में अखंडता की थीम पर प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ.ओम प्रकाश शर्मा अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की भारत की एकता को बनाए में रखने में  अहम भूमिका रही हैं। एनएसएस स्वयंसेविकाओं में विद्यमान् प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद प्रो. पूर्ण चंद उपाध्याय ने जम्बूद्वीप की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। एनएसएस के जिला समन्वयक डॉ. राजेंद्र प्रसाद मीणा ने कहा की स्वयं सेविकाओं को एकता एवं अखंडता बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करनी चाहिए। एस एस कार्यक्रम प्रभारी प्रोफ़ेसर सीमा चौधरी ने बताया कि शिविर में रंगोली के माध्यम से एकता में अखंडता को भी प्रदर्शित किया गया और खादी महोत्सव के अंतर्गत प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में विजेता रही स्वयं सेविकाओं को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गए।

स्किल्स कम्पटीशन की दी जानकारी

वहीं एनएसएस की एकदिवसीय कैंप में इंडिया स्किल एवं वर्ल्ड स्किल कंपटीशन 2024 के बारे में जानकारी दी। नवाचार एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. दिलीप कुमार राठौड़ ने बताया कि एनएसडीसी भारत सरकार द्वारा इंडिया स्किल कंपटीशन 2023-24 एवं वर्ल्ड स्किल कंपटीशन 2024 का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीकरण कर सकते हैं। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने व विदेश जाने का अवसर मिलेगा। पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया को लाइव समझाया गया। पंजीकरण की गाइडलाइन व लिंक महाविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।