ताजातरीनराजस्थान

कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण एक नैतिक जिम्मेदारी – भैरू प्रकाश नागर

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला उन्मूलन दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा लैगिक उत्पीडन मुक्त कार्यस्थल कार्यशाला का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बूंदी में आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर रहे तथा अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी सीताराम मीणा ने की।

सहायक निदेशक भैरू प्रकाश नागर ने कहा कि  प्रत्येक महिला तथा बालिका को उन्हें प्राप्त विभिन्न कानूनों, अधिकारों व कार्यक्रमों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, ताकि महिला एवं बालिकाओं जागरूक हो सके तथा उत्पीड़न व अत्याचार के विरूद्ध आवाज उठा सकें। नागर ने  कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यस्थल पर महिलाओं का संरक्षण एक नैतिक जिम्मेदारी है और इसके लिए सभी विभागों में आंतरिक षिकायत समितियों का गठन अनिवार्यतः किया जाना चाहिए।

महिला व बालिका उत्पीड़न संबंधी अधिनियमों की दी जानकारी

कार्यषाला में महिला अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित डी.एच.ई.डब्ल्यू. की जेण्डर स्पेशलिस्ट विनिता अग्रवाल ने कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न तथा लिंग भेदभाव के बारे में जानकारी देते हुए बालिकाओं एवं महिलाओं को प्राप्त अधिकारों व आंतरिक शिकायत समिति के बारे में बताया तथा विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में इन्दिरा महिला शक्ति केंद्र की केंद्र प्रबंधक पूर्णिमा गौतम ने सखी : वन स्टॉप सेन्टर तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा विधिक परामर्शदाता प्रिया मिश्रण ने घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण-2005, पोक्सो एक्ट-2012, किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 तथा साइबर क्राइम के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए इनसे संबंधित होने वाले अपराधों के बारे में बताया तथा अपराध के प्रति सजग रहते हुए उनके खिलाफ आवाज उठाने की सलाह दी गई तथा अपराध के प्रति मौन ना रहने के लिए भी कहा गया। परामर्शदाता आरती शर्मा ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व कार्यालय में महिला अधिकारिता के वरिष्ठ सहायक रविराज मिश्रण, नवल किशोर शर्मा, परामर्शदाता सलोनी शर्मा सहित विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।