राजस्थान

7 हजार दीपों से जगमगाई नवल सागर झील लोक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

बून्दी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी उत्सव के अंतर्गत सोमवार सायं नवल सागर पर दीपदान का आयोजन किया गया।
जिला प्रशासन पर्यटन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से यह आयोजन किया गया। इसमें 7000 दीपक का प्रज्वलन नवल सागर के तटों,बारादरी, सीढियों व समूचे परिसर को जगमग किया गया। पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मुख्य अतिथि सहित नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, जिला कलेक्टर रेणु जयपाल, अतिरिक्त कलक्टर एयू खान, सीईओ मुरलीधर प्रतिहार उपखंड अधिकारी ललित गोयल ने नवल सागर के तट पर गंगा आरती उतारते हुए दीप दान किया। इसी के साथ नवल सागर के चारों और दीपों की जगमग हो उठी। नवल सागर क्षेत्र के आसपास के सभी ओर रोशनी से भी सजाया गया था। पूरा परिसर दुल्हन की तरह दमक उठा।
इस सौंदर्य में लोक कलाकारों की कलाओं ने और चार चांद लगा दिए। यहां भपंग वादक दल, कच्छी घोड़ी, कालबेलिया आदि लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। इस कार्यक्रम में नवल सागर क्षेत्र के आसपास के एवं बूंदी शहर के विभिन्न स्थानों से आए लोगों ने जमकर आनंद लिया।