ताजातरीन

प्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में बाल अधिकारों को सम्मिलित कराया जाना सुनिश्चित करेगा आयोग- बृजेश सिंह चौहान

अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस-2021 के अवसर पर

पीयूष राय को मिला “बाल अधिकार मित्र सम्मान-2021”

20 जिलों के बाल अधिकार मित्र हुए सम्मानित

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>>>>> अंतर्राष्ट्रीय बाल अधिकार दिवस-2021 के अवसर पर मध्यप्रदेश में जिला स्तर पर बच्चों के हित में उल्लेखनीय कार्य करने वाले बाल अधिकार मित्रों का सम्मान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वीमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट बचपन भोपाल के तत्वावधान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।

आयोजित राज्य स्तरीय बाल अधिकार मित्र सम्मान-2021 के आयोजन में मुख्य अतिथि बृजेश सिंह चौहान, सदस्य मध्यप्रदेश राज्य बाल अधिकार आयोग, महावीर मुजाल्दे एआईजी पुलिस विभाग भोपाल, प्रदीप नायर सेव द चिल्ड्रन मध्यप्रदेश, आशीष भारती राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल रहे। कार्यक्रम प्रतिवेदन निवसीड बचपन व सीएसीएल के राज्य संयोजक राजीव भार्गव व अतिथियों का स्वागत सत्येंद्र पांडेय व तरन्नुम खान आदि ने किया। कार्यक्रम में सम्मिलित बच्चों ने बेबाकी से रखे अपने विचार।

आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बृजेश सिंह चौहान ने उद्बोधन में कहा कि “मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में बाल अधिकारों सम्मिलित किया जाना सुनिश्चित करेगा आयोग। श्री चौहान ने बाल अधिकारों को संरक्षित रखने की जिम्मेदारी का निर्वहन हम सबको करना होगा तभी हम बालमित्र समाज/ प्रदेश का निर्माण कर सकेंगे। मध्यप्रदेश सेव द चिल्ड्रन से प्रदीप नायर ने बाल संरक्षण पर प्रस्तुतीकरण प्रदान किया गया। एआईजी महावीर मुजाल्दे ने बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु विभागीय प्रयासों के बारे में जानकारी दी। राज्य शिक्षा केन्द्र के आशीष भारती ने बाल हितैषी स्कूलों की परिकल्पना को साकार करने की गतिविधियों को बताया।

कार्यक्रम में प्रदेश की चयनित 20 जिलों के बाल मित्रों का सम्मान किया गया। जिसमें भोपाल, दतिया, शाजापुर, बैतूल, सीहोर, बालाघाट, शहडोल, भिंड, विदिशा, बड़वानी, धार, खंडवा, हरदा, झाबुआ, ग्वालियर, मुरैना, मंडला, सतना आदि जिलों के बाल अधिकार मित्रों का सम्मान किया गया। जिसमें दतिया जिले से पीयूष राय पीएलव्ही व समाजसेवी को बाल अधिकार मित्र सम्मान -2021 से अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अभियान के वरिष्ठ साथी सत्येंद्र पांडेय, तरन्नुम खान भोपाल, उमेश सक्सेना श्योपुर, आरएस गौर भिण्ड, महेश परिहार शिवपुरी व दतिया से सरदारसिंह गुर्जर, बलवीर पाँचाल, अशोककुमार शाक्य, सुबोध शर्मा, अभय दाँगी, शिवम बघेल, अजय दाँगी, बंटी बघेल, अंकित कटारे आदि ने पीयूष राय को बाल अधिकार मित्र सम्मान-2021 से सम्मानित होने पर बधाई दी।

आयोजित बाल अधिकार मित्र सम्मान कार्यक्रम का सफल संचालन सीएसीएल के संजय सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त प्रसून संस्था भोपाल के सुधीर भार्गव द्वारा किया गया। उक्त जानकारी अभियान संयोजक दतिया रामजीशरण राय ने दी।