ताजातरीनराजस्थान

गेहूं की खेती को लेकर किसान पाठशाला हुई आयोजित

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  सांकरदा गांव में गेहूं की खेती को लेकर रिलायंस फाउंडेशन द्वारा किसान पाठशाला आयोजित की गई, जिसमें किसानों को गेहूं की फसल में प्रथम सिंचाई की समय पर आवश्यकता एवं महत्व के बारे में बताया गया। इस दौरान गेंहू के खेतों में जाकर किसानों के अलग अलग समूहों ने चिन्हित 1 वर्ग मीटर क्षेत्र में गेहूं के खेत में पौधो की संख्या, खरपतवार, संबंधित अलग अलग जानकारी एकत्र की। जिसमे गेहूं की फसल में जिंक की कमी के लक्षण पत्तियों में पीलापन की समस्या के साथ ही गेहुं की फसल में होने वाले खरपतवार को इकट्ठा कर उनके लिए खरपतपार नाशक की जानकारी दी गई। इस मौके पर इन्हें वेस्ट डिकंपोजर की जानकारी देते हुए वेस्ट डिकंपोजर का घोल बनाना सीखाया गया। गेहूं में नैनो यूरिया एवम नैनो डीएपी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए का छिड़काव किए जाने के समय के बारे मे किसानों को बताया गया।