राजस्थान

स्वराज-75 एवं गुरू तेगबहादुर की 400वें प्रकाश पर्व पर कल 25 फरवरी को निकलेगी विशाल वाहन रैली, सह प्रान्त प्रचारक का मिलेगा पाथेय

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> स्वराज-75 तथा गुरू तेगबहादुर की 400वें प्रकाश पर्व के मौके पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के आनुसांगिक संगठन विद्यार्थी परिषद्, सेवा भारती, विद्या भारती, किसान संघ द्वारा कल 25 फरवरी को विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जायेगा।

विहिप जिला प्रचार प्रमुख कृष्ण कान्त राठौर ने बताया कि यह वाहन रैली दोपहर 3 बजे नवल सागर पार्क से रवाना होकर सांय 5 बजे नैनवां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुँच कर समाप्त होगी। जहाँ स्वराज-75 तथा गुरू तेगबहादुर के जीवन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मुरली भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। यह विशाल वाहन रैली नवल सागर पार्क बालचंद पाड़ा से प्रारम्भ होकर सूरज जी का बड, नाहर का चोहटा, तिलक चौक,चौमुखा बाजार, ठठेरा बाजार, नागदी बाजार, मीरा गेट,अहिंसा सर्किल, इंद्रा मार्केट, चोगान गेट,सब्जी मंडी संत झूले लाल प्याऊ, के एन सिंह चौराहा, लंका गेट, गायत्री नगर, खोजा गेट, धानमंडी धर्मशाला, एक खम्मे की छतरी से अहिंसा सर्किल, बस स्टैंड, रणजीत टाकीज,बहादुर सिंह चौराहा, नेनवा रोड चौराहा रजत गृह के सामने से होते हुए नैनवां रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर पहुंचेगी। वाहन रैली का मार्ग में कई स्थानो ंपर आम जनता और विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया जाएगा।

विहिप जिलाध्यक्ष नन्द लाल वर्मा, जिला मंत्री मांगी लाल गोचर, जिलाउपाध्यक्ष महेश जिंदल, जिलासेवाप्रमुख कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी ने सभी कार्यकर्ताओं और जन सामान्य से इस विशाल रैली में सहभागिता कर सफल बनाने का आह्वान किया।

बैठक लेकर कार्यकर्ताओं का किया आहवान

विहिप के जिला मंत्री मांगी लाल गोचर ने बाहन रैली के संदर्भ में देवपुरा स्थित गणेश बाग में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर 25 फरवरी को आयेजित होने वाली बैठक का सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया और आयोजन की व्यूह रचना तैयार की। जिलामंत्री मांगी लाल गोचर ने बताया कि आयोजन को लेकर संघ कार्यालय पर आयोजित तैंयारी बेठक में कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां वितरित की गई।

विहिप के जिलामंत्री मांगी लाल गोचर,,नगर अध्यक्ष मनमोहन अजमेरा, बून्दी ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा,बजरंग दल बून्दी प्रखंड लोकेश सुमन, एबीवीपी पंकज गुर्जर, राजनीति क्षेत्र से मनीष सिंह सिसोदिया व अन्य संगठनों से चंद्र मोहन गोड, लोकेंद्र सिंह, अखिलेश आदि उपस्थित रहे ।