राजस्थान

कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता शिविर सम्पन्न

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com-  भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को, कानपुर द्वारा दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण सहायता शिविर शनिवार को रेडक्रास भवन एवं तालेडा पंचायत समिति परिसर में आयोजित हुआ। दो दिन आयोजित शिविरों में जिले के 1544 दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण वितरण हेतु चिन्हित किया गया है। शिविर में जो दिव्यांग 80 प्रतिशत से अधिक निशक्तताधारी है, उन्हें मोटराईज्ड ट्राईसाईकिल तथा 40 प्रतिशत से अधिक निशक्ताधारी दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर, श्रवणयंत्र, स्मार्टकेन वाकर, स्मार्ट फोन, डेजी प्लेयर आदि के लिए 43 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया।
शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के 136 वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक, बैसाखी, वाकर, ट्राईपोड, कान की मशीन, दांत, चश्मा, व्हीलचेयर, सिलिकोन कुशन, स्पाइनल, सपोर्ट, सर्वाइकल, कोलर, कमर का बेल्ट, वाकर सीट के साथ, कमोड चेयर, घुटनों के बेेल्ट, वाकिंग स्टिक चेयर आदि के लिए चिन्हित किया गया। बूंदी के रेडक्रास परिसर में शिविर आयोजन के लिए रेडक्रास सोसायटी की ओर से सभी व्यवस्थाए सुनिश्चित की गई। शिविर में चिन्हित दिव्यांगों को उपकरण वितरण बाद में किया जाएगा।