ताजातरीनराजस्थान

सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का किया विमोचन

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-  भारत विकास परिषद् दक्षिण पूर्व प्रांत बून्दी शाखा की सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित उद्यान में प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वजातीय निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया गया। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने 28 जनवरी को कोटा में श्री राम रंगमंच दशहरा मैदान पर आयोजित किए जाने वाले निःशुल्क सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में 51 वैवाहिक जोड़ो के विवाह का लक्ष्य रखा है, जिसके रजिस्ट्रेशन हेतु मैसर्स गोपीलाल ब्रजबल्लभ नुवाल चौमुखा बाजार बून्दी में आवेदन फार्म प्राप्त किए जा सकते हैं। इस दौरान 10 दिसंबर को कोटा में आयोजित महिला प्रांतीय कार्यशाला में बून्दी जिले की शाखाओं से महिलाओं की भागीदारी तथा 23 व 24 दिसंबर को चित्तौड़गढ़ में होने जा रहे रीजनल अधिवेशन में सदस्यों की सर्वाधिक सहभागिता पर भी चर्चा की। बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं विवाह आयोजन समिति संयोजक रवि प्रकाश विजय, सह संयोजक हरिओम विजय, ओमप्रकाश गुप्ता, अरविंद गर्ग, प्रांतीय उपाध्यक्ष रवि मूंदड़ा, मुख्य शाखा अध्यक्ष गोविंद सिंह हाड़ा, सत्यनारायण सारस्वत, पुरषोत्तम नुवाल, श्रीपाल गोयल, भंवरलाल झंवर, नवोदय शाखा अध्यक्ष राजीव पावा, प्रदीप माथुर, कौशल त्रिवेदी, मनीष शर्मा, नितिन गोयल, रमेश गहलोत, नवनीत सोनी, महिला जिला प्रभारी संगीता मूंदड़ा सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।