राजस्थान

कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश के साथ लगाई चित्रों की पेंटिंग

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> – महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला एवं बालिका सशक्तिकरण से संबंधित पेंटिंग लगाई गई हैं जिसका सोमवार को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक ने अवलोकन किया।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर ने बताया कि बेटियों के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण निर्मित करने व सशक्तिकरण हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से छायाकार नारायण मंडोवरा के सहयोग से विभिन्न जनचेतना संदेशों को संयोजित कर तैयार चित्रों की पेंटिंग सभागार में लगाई गई है जिसका सोमवार को जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा सहित विभिन्न अधिकारियों ने अवलोकन किया व सराहना की ।