मध्य प्रदेश

चिकित्सक, एएनएम अनुपस्थित मिलने पर वेतन राजसात करने की कार्यवाही

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>  कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव(Collector Rakesh Kumar Srivastava) के निर्देशन में कोरोना महामारी के बढते केसों को रोकने हेतु कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) नियमित रूप से किए जाने हेतु सभी चिकित्सकों एवं एएनएम को निर्देश जारी किये गये। जिससे पात्र व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा सकें।




सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि निर्देश जारी करने के बाद भी 31 मार्च 2021 को पूर्व से निर्धारित स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक, सीएचओ व एएनएम के अनुपस्थित रहने से कोविड टीकाकरण सत्र आयोजित नही किए जा सके। 31 मार्च 2021 को निर्धारित केन्द्रों का निरीक्षण/अवलोकन करने के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रेमसर के टीकाकरण सत्र पर डॉ. रामरूप मीणा(Dr. Ramroop Meena), एएनएम कनिका कुशवाह(ANM Kanika Kushwaha), स्टॉफ नर्स सरस्वती ठाकरे(Staff Nurse Saraswati Thackeray) एवं उपस्वास्थ्य केन्द्र जावदेश्वर पर राखी तोमर(Rakhi Tomar), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढर में डॉ. प्रभात कृष्ण शर्मा(डॉ प्रभात कृष्ण शर्मा), ममता रावत(Mamta Rawat), प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर सीमा सैनी(Seema Saini), उप स्वास्थ्य केन्द्र जवासा में सुरक्षा फालके(suraksha phaalake) अनुपस्थित पाये गये।




इसी प्रकार विजयपुर ब्लॉक के उपस्वास्थ्य केन्द्र बैनीपुरा में ममता राजपूत(Mamta Rajput), गोपालपुर में रश्मी चौरसिया(Rashmi Chaurasia), गोहटा में सीएचओ नीतू शर्मा(Neetu Sharma), आरती र्सैन, चिलवानी में सीएचओ प्रिंयका यादव(Priyanka Yadav), उपस्वास्थ्य केन्द्र पालपुर में सीएचओ सुनीता मांझी(Sunita Manjhi), जगदीश मीणा(Jagdish Meena) अनुपस्थित पाए जाने से कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित नही किया जा सका। जिससे क्षेत्र के नागरिक वैक्सीनेशन से वंचित रह गए। इस तरह की लापरवाही के लिए संबंधितों को 31 मार्च 2021 को अनुपस्थित मानकर एक दिन की वेतन राजसात करने हेतु नोटिश जारी किए गए।
श्योपुर शहर में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने की दृष्टि से जिला अस्पताल के साथ- साथ वार्ड क्रमांक 11 की वैरवा धर्मशाला में 03 अपै्रल 2021 से कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित किया जावेगा। इस कोविड टीकाकरण के लिए 45 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिक टीकाकरण स्थल पर अपना पहचान पत्र जिसमें उम्र का उल्लेख है लेकर जावे। साथ ही टीका लगवाकर कोरोना जैसी बीमारी से सुरक्षित करें। वैक्सीनेशन से ही कोरोना के मरीजों की संख्या मे कमी लाई जा सकती है। इसलिए पात्र हितग्राही आगे आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवायें। इसी प्रकार वैक्सीनेशन के बाद मास्क पहनना, दो गज की दूरी रखना एवं हाथों को बार- बार धोना आदि का पालन भी करें।