ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

आयोग की मंशा अनुरूप स्वस्थ मतदाता सूची तैयार करें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर  संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सर्तकता बरतते हुए आयोग की मंशा अनुरूप स्वस्थ मतदाता सूची तैयार की जायें। उन्होने कहा कि पुनरीक्षण गतिविधियों के तहत एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन 6 जनवरी को किया जायेगा तथा 22 जनवरी तक दावे-आपत्तियां प्राप्त की जायेगी एवं 8 फरवरी को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
कलेक्टर संजय कुमार ने निर्देश दिये कि त्रुटि रहित स्वस्थ मतदाता सूची तैयार करने में सभी राजस्व अधिकारी अपनी भूमिका निभायें, समय-समय पर बीएलओ के कार्य की समीक्षा की जाये तथा स्वयं क्षेत्र में जाकर सत्यापन भी करें। उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण के दौरान मृत, शिफ्टेड एवं रिपीट मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें तथा 01 जनवरी 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर नये नाम जोडने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायें। उन्होंने निर्देश दिये कि ऐसे लोग जो वर्षो से बाहर रह रहे है, उनके नाम मतदाता सूची से हटाये जाये, लेकिन उन लोगो के नाम नही हटाये जाये जो फोरी तौर पर बाहर गये है। इसमें वह परिवार शामिल है, जो कुछ समय के लिए अस्थाई रूप से गांव से बाहर जाते है, लेकिन उनके मकान, जमीन आदि गांव में ही है तथा दो-चार माह बाहर रहकर वापस गांव आ जाते है।