ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने की प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> बून्दी जिले में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत संचालित विकास कार्यों की जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। साथ ही कार्यों के के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कार्यवार प्रगति रिपोर्ट में वित्तीय स्वीकृति एवं राशि जारी करने की नवीनतम स्थिति तथा कार्यों के शुरू होने, टेंडर, वर्क ऑर्डर जारी करने एवं कार्य पूर्ण होने की तिथि आदि के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे तथा तय समय में ही कार्य पूर्ण हो इसे सुनिश्चिता की जावे। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, सार्वजनिक निर्माण विभाग व समग्र शिक्षा से सम्बन्धित प्रगतिरत कार्यों के संबंध में प्रगति की सूचना जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं सी.एस.आर. गतिविधियों अन्तर्गत अनुशंषित सभी कार्याे की वित्तीय स्वीकृति एवं राशि जारी करने एवं कार्यवार कार्य प्रारम्भ एवं पूर्ण करने की भी समीक्षा की। साथ ही महात्मा गंाधी नरेगा योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्याे , सी.आर.आई.एफ. एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत स्वीकृत कार्याे, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम अन्तर्गत स्वीकृत कार्याे, खेल संकुल में प्रगतिरत कार्याे, आर.आर.आर. योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्याे के टेण्डर एवं वर्क ऑर्डर जारी करने एवं कार्य प्रारम्भ करने के कार्य, मल्टी परपज इण्डोर स्टेडियम लाखेरी की प्रगति, सीपीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माणाधीन केन्द्रीय विद्यालय के निर्माण की प्रगति सहित विभिन्न विभागों द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह, उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता वीके जैन, नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई, जिला खेल अधिकारी वाईबी सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।