राजस्थान

बैंकिंग क्षेत्र में केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम व प्लेसमेंट कैम्प आयोजित Career guidance program and placement camp organized in banking sector

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राजकीय महाविद्यालय बूंदी में छात्र परामर्श एवं प्लेसमेंट केंद्र द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं विषय पर कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ एनके जेतवाल ने सभी विद्यार्थियों को सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाते हुए कड़ी मेहनत करने हेतु प्रोत्साहित किया। केरियर काउंसलर सोनू श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को विभिन्न बैंकों के अलग-अलग कार्य क्षेत्रों से परिचय करवाते हुए बैंकों में रोजगार के अवसरों पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार फ्रेशर्स बैंकिंग क्षेत्र को अपने कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। इस कार्यक्रम में 45 विद्यार्थी उपस्थित रहे। छात्र  परामर्श व प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा डॉ भारतेंदु गौतम ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

बैंकिंग क्षेत्र में केरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम व प्लेसमेंट कैम्प आयोजित Career guidance program and placement camp organized in banking sector

प्लेसमेंट कैंप में हुआ 8 विद्यार्थियों का चयन

दूसरे सत्र में एनआईआईटी कोटा टीम प्रभारी पुरुषोत्तम दाधीच व टीम द्वारा आईसीआईसीआई बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर पद हेतु पंजीकृत 95 अभ्यर्थियों का अलग-अलग स्तर पर चयन प्रक्रिया पूर्ण की। जिसमें विद्यार्थियों की योग्यता के साथ-साथ पद के अनुसार आवश्यक कौशल पर इंटरव्यू द्वारा चयन प्रक्रिया की गई। इनमें से प्रारम्भिक स्तर पर चयन के उपरांत आवश्यक प्रशिक्षण के पश्चात बैंक में नियुक्ति प्रदान की जाएगी। प्राचार्य ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय बूंदी की प्लेसमेंट सेल द्वारा विगत कई वर्षों से समय-समय पर प्लेसमेंट कैंप आयोजित किए जा रहे हैं बूंदी जिले के अब तक 43 विद्यार्थी अलग-अलग कंपनियों में चयनित होकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं यह महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि होने के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।